Mumbai Cricket Association Election | Ajinkya Naikji New President of MCA | Youngest President #MCA

Published: Jul 24, 2024 Duration: 00:00:52 Category: Sports

Trending searches: youngest president
अमोल काले जीी के निधन के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष पद रिक्त पड़ा था आपको बता दें कि अमोल काले जी का निधन न्यूयॉर्क में हृदयाघात की वजह से हुआ था तब से ही एमसीए का अध्यक्ष पद रिक्त है इस रिक्त पड़े पद का चुनाव 23 जुलाई मंगलवार को हुआ जिसमें अजिंग के नायक जी ने 107 वोटों से जीत दर्ज की उन्हें कुल 221 वोट मिले थे वे सबसे कम आयु में एमसीए प्रेसिडेंट पद का कार्यभार संभालेंगे जीत के बाद उन्होंने कहा कि जीत अमोल काले जी को समर्पित है और उन्होंने जो एमसीए की प्रतिष्ठा स्थापित की है उसे आगे बढ़ाना ही उनका प्रथम दायित्व होगा उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई के क्रिकेटर्स को कोई स्थाई नौकरी नहीं होती है वे टेंपररी कांट्रैक्ट पर ही नौकरी करते हैं उन्होंने सरकारी और प्राइवेट संस्थानों से इनके एंप्लॉयमेंट की गुजारिश भी की

Share your thoughts