IC -814 Kandahar Hijack || Real Story || #shorts

क्या आप जानते हैं इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी 814 काठमांडू से दिल्ली जाते हुए आतंकियों ने इसे हाईजैक कर लिया और तालिबानी सरकार की मदद से इसे अफगानिस्तान के कंधार ले गए हाईजैकर्स ने भारतीय जेलों से तीन आतंकवादियों को रिहा करने की मांग की भारी दबाव में भारत सरकार को मानना पड़ा रिहा किए गए लोगों में मसूद अजहर भी शामिल था मसूद अजहर ने 2008 में भारतीय संसद पर हुए हमले और 2008 में हुए खौफनाक 261 मुंबई हमलों की साजिश रची मुंबई हमलों में 166 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हो गए जिसने भारत की सुरक्षा पर एक स्थाई निशान छोड़ दिया तो क्या यह रिहाई उस कीमत के लायक थी इतिहास अक्सर मुश्किल सवाल पूछता है

Share your thoughts