Venom the Last dance final trailer #viral #trending attitude whatApp status 👿👿👿💯💯💯💯

Published: Sep 14, 2024 Duration: 00:00:53 Category: Gaming

Trending searches: venom last dance final trailer
कल ही वेनम द लास्ट डांस का फाइनल ट्रेलर ड्रॉप हुआ और सच में ट्रेलर ने काफी कुछ रिवील किया इस बार स्टार्टिंग के प्लेन वाले सीन में जहां जेनेफस उन पर अटैक करता है तब एडी नीचे गिरने लगता है एंड वेनम उसे बचाने के लिए खुद एक पैराशूट बन जाता है या फिर तुम इस चेंज को कॉमिक का एक एडेप्टेशन भी कह सकते हो जहां वेनम को विंग्स मिल जाता है अडॉप्टेशन की बात हो ही रही है तो मैं एक और चीज बता देता हूं इस सीन में जहां वेनम इस बंदे को थप्पड़ मार के नॉकआउट कर देता है इसके पीछे मेन रीजन था उसका टक्सीडो जो कि एडी को चाहिए था अब यहां पे बात ये है कि मे बी ये सीन बस कॉमेडी के लिए है क्योंकि कॉमिक में वेनम अपने होस्ट के अपीयरेंस एंड क्लोद को इजली चेंज कर सकता है मोस्ट इंपोर्टेंट वेनम और दूसरे सिंबोस एक्सीडेंटली अर्थ पर नहीं आए थे बल्कि वो अपने क्रिएटर से भाग रहे हैं अब क्यों भाग रहे हैं ये तो मूवी से ही पता चलेगा फिलहाल उसने बस इतना बोला है कि नल को कुछ चाहिए जो उनके पास है नल का कैरेक्टर भी यहां कंफर्म हो गया है एंड उसका एक झलक भी हमें देखने को मिला भले ही मार्वल ने उसके कास्ट को रिवील नहीं किया है बट लोग आईडिया लगा रहे हैं नल के रूप में हमें द वकिंग डेड स्टार नॉर्मन रीडर्स देखने को मिल सकता है

Share your thoughts