आपने कभी इतना खाना खाया है कि खाते-खाते आपको अपने पैन की बटन खोलनी पड़ी नमस्ते मेरा नाम प्रिया है तो आज जब मैं ब्रेकफास्ट प पहुंचे इतना सुंदर टावर था बर्फी ओह माय गॉड तो पहले मैंने सारी स्वीट्स खा ली क्योंकि जैसे पापा कहते हैं कि हमेशा मीठा खा लो के बाद में पेट भर जाए फिर मीठा के लिए जगह नहीं होती फिर हमने खाया वड़ पाऊ पता नहीं मुझे वड़ापाव की इतनी ऑब्सेशन क्यों है आई मीन आलू आलू किसी को अच्छा नहीं लगता आलू तो सबका दोस्त है फपा इतना अच्छा था मुह में पानी आ रहा है ऑनेस्टली मुझे सीन के साथ शेयर भी नहीं करना था फिर हमने खाया पावभाजी इतना सॉफ्ट इतना फ्लफी इतना लाइट और फिर लास्ट में हमने खाया एक ब्यूटीफुल साउथ इंडियन थाली इसमें था डोसा इडली वड़े रागी इडली भी था कोकोनट मिन चटनी शायद आप बोलेगे प्रिया अगर पेट भर गया तो इतना खाया क्यों यार मेरा पेट तो भर गया मन तो कभी नहीं भरता फिर हमने खाया बन मस्का तो ये एक स्वीट सा बन होता है जिसके अंदर एक थिक लेयर ऑफ बटर होता है और इसके साथ एक पार स चाय जिसमें थोड़ा सा लेमन ग्रास था हम दोनों को लेमन ग्रास बहुत अच्छा लगता है