आहा अब माधुरी जी जब कमेंट्स देती हैं तो उनके कमेंट्स के बीच में कभी भी डांस आ सकता है तो वी हैव टू बी प्रिपेयर्ड जैसे ये परफॉर्मेंस परफेक्ट था लेकिन एक बात कहना चाहूंगी ढाई शाम रोक ले रोक ले रोक ली ढाई शाम रोक ली सर से मोरी चुनरी गई सरक सरक सरक सरक सरक सरक अब सड़क सरक के जज की सीट से निकलकर कब स्टेज पर आ जाती है उनको ही नहीं पता चलता पॉइंट्स के लिए भी रुक जाती है माधुरी जी अब किरण खेर जी हैं ओ हो हो ओहो बच्चे ओहो देखा नहीं जाता ओ हो वो देखा नहीं जाता देखा नहीं जाता पर बराबर जज कर लेती हैं वाह वाह वाह पुत्र कमाल कर देता पुत्र कमाल है कमाल है देख ऐसे ही परफॉर्म करते रहना और हमारे देश का नाम रहा रोशन करना मेरी तरफ से ना है