z5 और netflix's पेंस भी जबरदस्त देखने को मिले और दूसरी सीरीज g5 पर है द कंददा ह राइज वैसे तो ये दोनों ही सीरीज बहुत बढ़िया है कंटेंट वाइज भी आप इन दोनों सीरीज को आराम से कंज्यूम कर लो मगर फिर भी अगर आपको कोई एक वेब सीरीज देखनी है तो चलिए करते हैं बात कौन सी वेब सीरीज ज्यादा इंटरेस्टिंग है द कहार हाईजैक यह सीरीज एक रियल स्टोरी पर बनाई गई है 1999 के वक्त काठमांडू से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को कुछ आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था उसे तालिबान यानी अफगानिस्तान लेकर चले गए थे और इंडियन गवर्नमेंट से उस फ्लाइट में बैठे 170 पैसेंजर के बदले कुछ डिमांड रख दी थी अब वो डिमांड्स क्या थी ये सीरीज देखकर ही आपको पता चले देखो इस सीरीज में आपको ड्रामा पॉलिटिक्स ये सब कुछ देखने को मिलेगा टोटल छह एपिसोड्स में है तो ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा इसे देखने में हर एक एपिसोड 35 से 40 मिनट में ही खत्म हो जाता है बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग नहीं बोलूंगा इस सीरीज को मैं लेकिन हर एक एपिसोड के बाद थोड़ा सा इंटरेस्ट लेवल बढ़ जाता है अब एरोप्लेन हाईजैक के ऊपर हम बहुत सारी मूवीज वेब सीरीज तो पहले भी देख चुके हैं अभी लास्ट टाइम सिद्धार्थ की योद्धा भी आई थी जो कि एक अच्छी मूवी थी बस बाकियों से इसमें अलग यह है कि ये एक रियल स्टोरी पर बनी है जब ऐसा कुछ हम देखते हैं तो हमें फील होता है कि किसी भी हालत में कुछ भी हो सकता है फिर चाहे हम जमीन पर हो या फिर आसमान में बहुत सारे पैसेंजर्स ने इस हाईजैक ऑपरेशन के दौरान अपनी जान तक गवा दी थी कहानी के बीच-बीच में वो रियल फुटेजेस भी दिखाई जाती हैं ताकि हम इसकी ग्राउंड रियलिटी से जुड़े रहे अब मेरे हिसाब से ओवरऑल ये सीरीज अच्छी है एक पॉजिटिव चीज कि इसकी लेंथ को बेवजा की खींचा नहीं गया है लगभग ती साढ़े घंटे का शो है तो ये आप आपको जरूर पसंद आए मगर बीच-बीच में कुछ कैरेक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें देखकर लगता है कि जाने ये लोग कौन ही हैं और क्यों ही इस सीरीज में जबरदस्ती आ गए जिस वजह से कहीं-कहीं पर कहानी बोर भी फील होने लगती है और बाकी सब कुछ ठीक है वन टाइम वॉच है आराम से देख सकते हो अगर इस टाइप की कहानी आप पसंद करते हो तो ये एक अच्छी क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है मेरी तरफ से स्टोरी को थ्री स्टार्स आउट ऑफ फाइव नेक्स्ट वेब सीरीज है 1111 जिसे आप शानदार नेगेटिव रोल प्ले किया था इन दोनों के अलावा कृतिका कामरा धैर्य कारवा इन दोनों का रोल भी काफी अच्छा है एक्टिंग वाइज भी और स्टोरी वाइज ऑलमोस्ट 6 घंटे की ये सीरीज है वो भी सिंगल एपिसोड में लेकिन एक स्टोरी नहीं बल्कि तीन स्टोरी लाइन को एक ही सीरीज में दिखाया गया राघव ज्वेल एज युग जो कि एक इंस्पेक्टर का रोल प्ले कर रहे हैं अगर आपको सस्पेंस ज्यादा अच्छा लगता है जो आपके दिमाग को हिलाकर रख दे तो ये सीरीज आपको जरूर सेटिस्फाइड करेगी एक एपिसोड तीन कहानी और तीनों एक से बढ़कर एक हर स्टोरी में पिछली कहानी से ज्यादा ट्विस्ट और हर ट्विस्ट के बाद सस्पेंस शुरू की दो कहानी में तो आपको जबरदस्त मजा आने वाला है और उन दोनों में से भी सेकंड वाली में सबसे ज्यादा हर 15 मिनट बाद इंटरेस्ट लेवल हाई हो जाएगा मगर थोड़ा सा डाउनफॉल इसकी थर्ड स्टोरी लाइन में है उसमें उतना ज्यादा सस्पेंस देखने को नहीं मिलता सिर्फ क्राइम पर फोकस ज्यादा है लेकिन फिर भी लास्ट के 20 से 30 मिनट पूरी सीरीज का निचोड़ है ओवरऑल अच्छी वेब सीरीज है स्टोरी लाइन भी काफी इंटरेस्टिंग है एक्टिंग वाइज भी सभी ने अच्छे से काम किया है मेरी तरफ से इस सीरीज को फोर स्टार्स आउट ऑफ फाइव