WWE 11 September 2024 Natalya Shocking Return & Challenge Nia Jax & Want a Championship Highlights

Published: Sep 10, 2024 Duration: 00:02:05 Category: Sports

Trending searches: natalya neidhart
लेकिन गाइस अब सवाल यह है नतालिया हमें डड में अब बहुत कम देखने को मिलती हैं और अभी तो काफी टाइम से देखने को नहीं मिल रही तो जिसकी वजह से जो ड्यूड फैंस है वो काफी ज्यादा अपसेट है और काफी ज्यादा परेशान है और उनके दिलों में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिरकार तालिया ड्यूड में क्यों देखने को नहीं मिलती क्यों नजर नहीं आती और बहुत से लोग तो यह सोचते हैं कि तालिया को डबल्यूडबल्यूई ने रिलीज कर दिया है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है गाइस नतालिया को डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रिलीज नहीं किया बल्कि नतालिया को यानी कि उन्होंने ब्रेक ली हुई है ये कह सकते हैं कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के पास उनके लिए कोई स्ट्रोल नहीं है तभी वो उनको टेलीविजन पे नहीं दिखा रहे तो इस वजह से तालिया हमें डब्ल्यूडब्ल्यूई में देखने को नहीं मिल लेकिन बहुत जल्द हमें नतालिया का रिटर्न देखने को मिल सकता है क्योंकि नतालिया डब्ल्यूडब्ल्यूई की एक ऐसी सुपरस्टार थी जिसके जो काफी ज्यादा अट्रैक्टिव थी ड्यूड फैंस को काफी ज्यादा अट्रैक्ट करते थे लेकिन हां वो उन्होंने वुमंस चैंपियनशिप को तो जीता नहीं हुआ मेरे ख्याल से जीता हुआ है मुझे इतना ठीक से याद नहीं है लेकिन वो मिड कार्ड सुपरस्टार थी यानी कि मिड टाइटल के लिए सुपरस्टार थी और काफी ज्यादा यानी कि टैक टीम ट को भी जीती हुई है नतालिया ने तो इसकी वजह जिसकी वजह से नतालिया को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते थे और नतालिया के जो फैन फॉलोइंग है वो भी काफी ज्यादा है तो मैं तो यही चाहता हूं कि तालिया बहुत जल्द रिटर्न करके किसी वुमन चैंपियनशिप को चैलेंज करें क्योंकि तालिया के बगैर डब्ल्यूडब्ल्यूई बिल्कुल वैसे नहीं लगती और तालिया के जो फैंस है वो काफी बेसब्र से इंतजार करते हैं नतालिया का तो गाइस आप लोग मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना कि आप लोग नतालिया का डब्लूडब्लूई में रिटर्न देखना चाहते हैं या नहीं और अगर रिटर्न करती है तो आप लोग उसका मैच किस सुपरस्टार से देखना चाहेंगे कमेंट सेक्शन में अपनी राय लाजमी बताना तो गाइ बस आज की इस वीडियो में यही छोटी सी अपडेट थी अगर आप लोगों को वीडियो अच्छी लगी हो तो वीडियो को लाइक सब्सक्राइब कमेंट शेयर लाजमी कर देना तो फिर मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए गुड बाय तो गाइ क्या आने वाले समय में हमें तालिया का ड्यूड में रिटर्न देखने को मिल सकता है या नहीं तो आज की इस वीडियो में यही डिस्कस करेंगे तो आप लोग वीडियो को शुरू से लेकर एंड तक लास्ट में देखना तो गाइस जैसे कि हम सब जानते हैं तालिया पसंद करते थे नतालिया को क्योंकि नतालिया के मैचेस काफी ज्यादा कमाल के होते थे

Share your thoughts