सांस और ससुर अपने बह को मार रहे होते हैं तभी उस बहू का बेटा रो रहा होता है इसलिए सास उस बच्चे को लेकर आती है और उस बह को कहती है तु कुए के अंदर कूद जा वरना मैं तुम्हारे बच्चे का गला काट दूंगी बेचारी बह कुए में छलांग लगाने जाती है लेकिन तभी कुए के अंदर से गंजी चुड़ैल ऊपर आती है और सीधे जाकर उसकी सांस को पीछे से पकड़ लेती है और उसके बच्चे को बह की तरफ फती है बुढा चुड़ैल को छोड़ने के लिए चुड़ैल से प्रार्थना करने लगता है चुड़ैल कहती है कि बुड्ढे तुम कुए के अंदर कूद जा वरना इस बुड्ढी का गला काट दूंगी लेकिन बुड्ढा कहता है गला काट दे उस बुढ़िया का इस उम्र सठिया गई है यह सुनते ही चुड़ैल चौक कर बुढ़िया को छोड़ देती है लेकिन तभी बुड्ढी को गुस्सा आता है और दौड़ते हुए बुड्ढे को धकेलने आती है लेकिन तभी बुड्ढा बाजू को सरक जाता है और बुढ़िया कुए में गिर कर मर जाती है मरते ही बुड्ढा कहता है अरे मैं तो मजाक कर रहा था लेकिन तभी चुड़ैल बुढे को कुए में धकेल देती है