The Impossible Prison Break

Published: Sep 04, 2024 Duration: 00:06:16 Category: Education

Trending searches: prison break
हैरानी की बात तो यह थी कि अगले 10 घंटों तक जेल अथॉरिटीज को कैसे उनके भागने की जर्रा बराबर भी भनक ना पड़ सकी ना सिर्फ एफबीआई बल्कि यूएस की तीन टॉप लेवल एजेंसीज भी इस केस को सुलझाने में एड़ी चोटी के जोर लगा चुकी थी हम बात कर रहे हैं एक ऐसे जेल ब्रेक की जो पिछले 60 सालों से सिर्फ उलझा हुआ ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए अब एक मिस्ट्री भी बन चुका है नाजरीन पैसिफिक ओशन में मौजूद यह छोटा आइलैंड है तो सिर्फ 22 कड़ पर फैला हुआ लेकिन यहां दुनिया के खतरनाक मुजरिमों को रखा जाता था अल कटस के नाम से फेमस ये आइलैंड समंदर में ही एक बहुत बड़े पत्थर पर बना हुआ है इसी वजह से इसको द रॉक भी कहा जाता है एक तो ये आइलैंड दूर-दूर तक ओशन से घेरा हुआ है दूसरा एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए इसके गिर्द 15 फुट ऊंची फेंस भी खड़ी की गई है जेल सर्जेंट्स की 247 मॉनिटरिंग के साथ-साथ क्योंकि यह पैसिफिक ओशन की ओपनिंग में मौजूद है तेज हवाएं और ऊंची लहरें इस आईलैंड को हमेशा घेरे रखती हैं इन सब कंडीशंस को देखते हुए 1934 में इसको फेडरल प्रिजन डिक्लेयर कर दिया गया जहां हद से ज्यादा सिक्योरिटी दी जाती थी इन शॉर्ट यहां अगर कोई एक बार आ गया तो खुद से निकलना किसी भी सूरत मुमकिन नहीं था इस जेल को इनस्कैपेबल का दर्जा हासिल था लेकिन 12 जुलाई 1962 को अलकाट्रा का सारा भ्रम तब टूटा जब तीन प्रिजनर्स यहां की सिक्योरिटी को बड़ी महारत से धोखा देकर फरार हो गए इस कहानी के मेन किरदार यह चार लोग हैं जिनमें जॉन विलियम एंग्लिन और क्लीयरेंस एंग्लिन आपस में भाई हैं इनको एक बैंक रोबरी के केस में यहां रखा गया था उसके बाद यह है फ्रैंक मॉरिस जो 13 सालों की एज से ही ऑन एंड ऑफ जेल की शक्ल देखता रहा है इसको भी अल कटरा में बैंक रोबरी की वजह से रखा गया था आखिर में यह है एलन वेस्ट जो पहले भी कई बार दूसरे जेलों से भागने की कोशिश कर चुका है इसी वजह से इसको मैक्सिमम सिक्योरिटी के लिए अलकाट्रा में रखा गया एलन वेस्ट इस जेल में काफी अरसे से है इसी वजह से इसको जेल के कंपाउंड के बारे में दूसरों से ज्यादा मालूम है अलकाट्रा से भागने का आईडिया सबसे पहले 1960 में एलन वेस्ट ने ही अपने इन साथियों को बताया था एलन ने जेल के ब्लॉक बी में एक लूप होल तलाश किया था जहां से उनका भागना शायद किसी हद तक मुमकिन था अब मसला यह है कि यह चारों लंच ब्रेक वैर में मिलते तो थे लेकिन इनके सेल्स ब्लॉक बी में नहीं थे यह चारों कोशिश में लगे रहे कि इनको ब्लॉक बी में शिफ्ट कर दिया जाए खुशकिस्मती थी इनकी कि जेलर ने इनको ब्लॉक बी में शिफ्ट कर दिया और वो भी एक दूसरे के बराबर में इनका पहला टारगेट तो पूरा हो चुका था चारों प्रिजनर्स एक साथ ब्लॉक बी में शिफ्ट हो चुके थे अगले 2 सालों तक यह अपने-अपने सेल्स के अंदर ही क्या खिचड़ी पकाते रहे इसकी किसी को कानों कान खबर ना पड़ी 12 जुलाई 19 62 को रूटीन के मुताबिक सुबह के 7:00 बजे जेल स्टाफ तमाम प्रिजनर्स को उठाने के लिए निकले असेंबली में काउंटिंग की गई तो इनमें तीन प्रिजनर्स मिसिंग थे जब स्टाफ ने तमाम सेल्स को दोबारा से चेक किया तो ब्लॉक बी में एंग्लिन ब्रदर समेत फ्रैंक मॉरिस को अपने ही बेड पर सोया हुआ पाया उनको यह बात बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं लगी और उन्होंने सेल के अंदर जाकर उनको उठाने की कोशिश की इसी दौरान वह क्या देखते हैं कि तीनों सेल्स के बेड पे सिर्फ डमी हेड्स पड़े हुए थे जी हां व तीनों भाग चुके थे और उन्होंने सोप प्लास्टर और कंक्रीट के मिक्सचर से बना यह डमी हेड रख दिया था इनमें से एक हाथ लगने की वजह से जमीन पर गिरकर टूट भी गया जिसको इस फोटो में भी देखा जा सकता है यह मंजर देखकर पूरे जेल स्टाफ के होश खता हो चुके थे उन्होंने यह समझकर कि प्रिजनर्स आइलैंड से बाहर तो जा नहीं सकते पूरे आइलैंड की छानबीन शुरू कर दी लेकिन कहीं भी उनका नामो निशान ना मिल सका सबको एक ही चीज सताई जा रही थी कि इतनी हाई सिक्योरिटी में एक भी नहीं तीन-तीन प्रिजनर्स भागे तो भागे कैसे याद रहे कि इन भागने वालों में एलन वेस्ट नहीं था जिसका असल में यह सारा प्लान था इन्वेस्टिगेशन टीम बुलवा गई और एफबीआई को भी रिपोर्ट किया गया यह देखा गया कि तीनों अपने सेल की दीवार में लगे छोटे वेंट को तोड़कर बाहर निकले हैं हैरानगोइथॉन्ग जी हां यह चौथा वेंट एलन वेस्ट के सेल का था जो किसी वजह से अपने वेंट से बाहर निकलने में नाकाम रहा था एलन वेस्ट को अब अच्छी तरह मालूम पड़ चुका था कि उसके बचने का कोई चांस नहीं है लिहाजा उसने इसी बात में अपनी भलाई मानी कि इन्वेस्टिगेटर्स को सारा प्लान बता देना चाहिए यहीं एलन ने तरा किया था कि सारा प्लान असल में उसी का था उन्होंने ये डमी हेड्स बनाए थे और इसमें लगे बाल उन्होंने जेल के अंदर हेयर कट के दौरान ही चुराए थे चारों सेल्स की बैक वॉल पे एक छोटा वेंट था जिसकी साइज 5 बा 9/2 इंच थी एलन को इन सेल्स का लूप होल मालूम था क्योंकि वह जेल की मेंटेनेंस में भी काम कर चुका था उसको मालूम था कि इसकी दीवारें सिर्फ 6 इंच मोटी हैं और वेंट के सुराख को आसानी से बड़ा किया जा सकता है छ महीनों से चारों प्रिजनर्स मौका ढूंढकर इस वेंट के गिर्द सुराख करते थे वो किचन से चुराए हुए चमचों की मदद से यह काम करते थे जबकि आखिर में इन्होंने जेल के वैक्यूम की क्लीनर की मोटर से एक ड्रिल मशीन भी बनाई थी वह इस खुदाई को सीक्रेट रखने के लिए इसके आगे अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट या फिर कोई सामान रख देते थे यह सारा काम खास तौर पर म्यूजिकल आर के दौरान किया जाता था जब जेल ब्लॉक में काफी शोर शराबा होता है वेंट एक कॉरिडोर में निकलता था जहां कोई सिक्योरिटी नहीं थी यहां से एक ड्रेन पाइप सीधा ब्लॉक की छत पर जाता है जहां वह अक्सर मेंटेनेंस के लिए काम करते थे अलकाट्रा में प्रिजनर्स को बजी रखने के लिए उनसे मेंटेनेंस का काम करवाया जाता था यह चारों प्रिजनर्स भी मेंटेनेंस करने छत पर जाया करते थे और इस बहाने वह अपने भागने के प्लान के लिए हर छोटी से छोटी चीज का जायजा भी लेते थे छत से वह एक और पाइप को यूज करके नीचे

Share your thoughts