Trending searches: colombia national football team vs argentina national football team stats
वड़ोदरा महानगरपालिका के चेयरमैन ने निवेदन दिया है कि वड़ोदरा शहर की जनता इस तरह के दौड़े ट्यूब और जो भी तने के सामान है घर पर व्यवस्था की जाए हम इसका सख्त विरोध कर रहे हैं क्योंकि हम जनता है य टैक्स भरते हैं टैक्स पे करते हैं तो उनको सब सुविधा देनी चाहिए वड़ोदरा शहर की पवित्र विश्वामित्र नदी जो थी वो नाला बन गई है किसकी वजह से वड़ोदरा महानगरपालिका की वजह से 30 साल में फक्त इन्होंने भ्रष्टाचार किया उसका उत्तम उदाहरण अभी मिला जब विश्वामित्री नदी में पूर ग्रस्त होआ पूर ग्रस्त होने की वजह से अमीर के घर में पानी आ गरीब के घर में पानी आ इसकी वजह वड़ोदरा महानगरपालिका कहीं ना कहीं इन्हे माफी मांगनी चाहिए जिस तरह मोदी जी को देखकर हम मतदान करते थे जिस तरह राम को देखकर मतदान किया था और एक आशा भी थी कि हमको प्राथमिक सुविधा मिलेगी लेकिन प्राथमिक सुविधा कहीं ना कहीं हमें दी गई नहीं