Russia ने Ukraine Poltava में किये गए हमले में 51 की मौत | Russia-Ukraine War | Vladimir Putin

हम आपको सीधे रूस और यूक्रेन के बीच की रणभूमि ले चल रहे हैं जहां तमाम शांति की कोशिशों के बावजूद युद्ध और ज्यादा भड़क गया है इस समय बड़ी खबर आ रही है यूक्रेन पर रूस ने इस साल का सबसे बड़ा हमला कर दिया है पोल्टावा शहर में यह हमला हुआ है और अभी जो ताजा आंकड़े आए हैं पोल्टावा शहर में यूक्रेन के पोल्टावा में 51 लोगों के मारे जाने की यूक्रेन ने पुष्टि कर दी है इस युद्ध में इस समय जबरदस्त झटका यूक्रेन के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोद मर जेलेंस्की ने नेटो देशों से जल्द और पेट्रियट मिसाइलों की मांग की है लिंस्की ने कहा है क्या नेटो देशों के पास यह जो पेट्रियट मिसाइलें हैं यह केवल उनके गोदामों में स्टोर रूम में रखने के लिए बनी है जेलिंस्की नेने कहा हमें रूस में और गहराई तक हमला करने के लिए मिसाइलें चाहिए हाल के महीनों में यूक्रेन पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है शांति के सारे प्रयास अब तक विफल रहे हैं यह युद्ध जो है यह 922 वें दिन में इस समय चल रहा है इस बीच रूस ने यूक्रेन पर इस साल का सबसे घातक हमला किया है जो पोल्टावा शहर में एक बैलिस्टिक मिसाइल से यह हमला किया गया है और इस हमले में यूक्रेन ने अब औपचारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसके 51 नागरिक मारे गए हैं लेकिन ये जो हमला है केवल पोल्टावा पर नहीं हुआ है पोल्टावा के बाद रूस ने सुमी से लेकर लविव तक यानी यूक्रेन के अलग-अलग भागों में यह जबरदस्त हमला किया है और पोलैंड के पास की जो सीमा है पश्चिमी यूक्रेन में लेवी पर भी जबरदस्त हमला हुआ है और उन 51 मौतों के अलावा 17 लोग और मारे गए हैं ये सुमी और लविव के इलाके में और इनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति व जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है दरअसल पुतिन के खिलाफ युद्ध अपराध के आरोपों में इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट यानी आईसीसी ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है इस बीच मंगोलिया की यात्रा पर रूस के राष्ट्रपति थे मंगोलिया से राष्ट्रपति पुतिन को गिरफ्तार करने की मांग भी की गई लेकिन गिरफ्तार करने की बात तो दूर मंगोलिया ने राष्ट्रपति पुतिन के लिए बिल्कुल उनको रेड कार्पेट वीआईपी ट्रीटमेंट लाल कालीन उनके लिए बिछा दिया मंगोलिया ने राष्ट्रपति पुतिन का जबरदस्त भव्य स्वागत किया और अपनी पूरी राजधानी को रूस के झंडों के साथ रंग दिया इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पश्चिमी देशों पर भी यह दबाव बनाया है कि वह उन्हें लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें दे ताकि वह रूस के अंदर तक मॉस्को तक हमला करने की क्षमता [संगीत] रखें रूस ने मंगलवार को यूक्रेन के लतावा शहर में दो बैलिस्टिक मिसाइलों से जोरदार हमला किया यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने दावा किया कि इस हमले में 51 लोगों की मौत हो गई है वहीं 271 लोग घायल हुए हैं वीडियो मैसेज जारी कर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने उसके एक शिक्षण संस्थान और अस्पताल को निशाना बनाया इस दौरान एक इमारत को भारी नुकसान पहुंचा कई नागरिक इमारत के मलबे के नीचे दब गए हमले के बाद लतावा में तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अलर्ट सायरन बजने और मिसाइल अटैक होने में बेहद कम समय का अंतर था लोग बॉम शेल्टर की तरफ जा ही रहे थे कि उन पर हमला हो गया रेस्क्यू टीम ने 25 लोगों को बचा लिया जिसमें से 11 मलबे के नीचे दबे थे दूसरी तरफ रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर को टारगेट किया वहीं रूस के एक टेलीग्राम चैनल ने दावा किया कि बैलिस्टिक मिसाइल के जरिए यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाया गया हमले में जिन लोगों की मौत हुई है वो यू क्रेनी सैनिक हैं बताया जा रहा है कि जिस मिसाइल से हमला किया गया वो स्कंदर एम मिसाइल थी जिसकी रेंज 500 किमी है अगस्त में रूस पर यूक्रेन के लगातार हमलों के बाद से यह पहली बार रूस ने यूक्रेन शहर पर इतना बड़ा हमला किया है यह हमला तब हुआ है जब 31 अगस्त को जेलेंस्की ने कहा था कि वो रूस में और अंदर घुसकर हमले करना चाहते हैं रॉयटर्स के मुताबिक जलें ने कहा था कि यूक्रेन पर हमलों को तभी रोका जा सकता है जब यूक्रेन रूस की एयर फील्ड और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा इसी के तहत उन्होंने पश्चिमी देशों को यह तक कहा था कि एयर डिफेंस के काम आने वाली पेट्रियट मिसाइलों को गोदाम में रखने का क्या फायदा पश्चिमी देश यूक्रेन को ना केवल ऐसी मिसाइल सिस्टम दें बल्कि अपने हथियारों का इस्तेमाल रूस के खिलाफ करने की इजाजत भी दें रूस ने बीते कुछ दिनों में हमले तेज किए हैं पिछले 24 घंटे में लवी में तीन इमारतें नष्ट हुई छह लोग मारे गए कई लोग मलबे के नीचे दब गए वहीं कीव और कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई इस हमलो के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगोलिया पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया मंगोलिया से पुतिन को गिरफ्तार करने की अपील की गई थी उसके खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय वारंट जारी कर रखा है लेकिन गिरफ्तार करना तो दूर मंगोलिया ने पुतिन का रेड कार्पेट वेलकम किया आज तक ब्यूरो [संगीत]

Share your thoughts