Ammons Family Possession Case

Published: Aug 04, 2024 Duration: 00:11:00 Category: Entertainment

Trending searches: latoya ammons
अक्सर जब इंसान एक आत्मा को देखता है तब उसकी हालत खराब हो जाती है लेकिन क्या हो अगर किसी इंसान के घर में 200 से भी ज्यादा डीम यानी आत्माएं रहती हो आज हम एक ऐसे सुपर नेचुरल केस के बारे में डिस्कस करने वाले हैं जो एक फैमिली के साथ हुआ था उस फैमिली जिस घर में रहती थी उस घर में कुछ ऐसे इंसीडेंट्स हुए जिसने आस पास के लोगों को भी हैरान कर दिया था और इस केस में एक मां लाटोया एमंस और उनके तीन बच्चों के साथ जो कुछ भी हुआ था उसको आज हम जानेंगे इस वीडियो में और कैथोलिक चर्च के फादर माइकल मैगनेट ने एमंस की फैमिली को डेमोनिक पोजीशन से कैसे मुक्त किया था इसको भी आज हम इस वीडियो में [संगीत] समझेंगे तो कहानी शुरू होती है नवंबर 2011 में जब एमंस की फैमिली ने यूएसए के इंडियाना स्टेट में एक घर में शिफ्ट किया वो घर उनको सस्ते में मिल रहा था इसीलिए उनकी पूरी फैमिली वहां पर ही शिफ्ट हो गई उस घर में टोटल पांच लोग रहते थे लाटोया एमंस और उनके तीन बच्चे और टोया की मम्मी रोजा कैंप बेल नॉर्मल घर जैसा वह भी था और एमंस की पूरी फैमिली उस घर में बड़े आराम से रहने लगे लेकिन उनकी यह जिंदगी अब एक भयानक टर्न लेने वाला था जिस का इनको बिल्कुल भी आईडिया नहीं था उसी साल 2011 के दिसंबर में जब सर्दी का मौसम था तब एमंस के उसी घर के अंदर अचानक से ब्लैक फ्लाइज यानी मक्खियां आने लगी और सिर्फ एक या दो नहीं ढेर सारी मक्खियां इनके घर के अंदर आ जाती थी लाटोया और रोजा मक्खियों को भगाते थे पर फिर थोड़ी देर बाद और ढेर सारी मक्खियां आ जाती थी इन लोगों को यह इंसिडेंट नहीं लगा क्योंकि आमतौर पर सर्दी के मौसम में मक्खियां उतनी नहीं रहती पर पता नहीं उनके घर में कैसे और कहां से आ जाती थी इसीलिए इनको भी यह बात समझ नहीं आ रहा था और यह मक्खी वाले इंसीडेंट के बाद धीरे-धीरे अमनस की फैमिली के साथ कुछ और भी इंसिडेंट शुरू हो [संगीत] गए कभी-कभी आधी रात में उनकी पूरी फैमिली सो रही होती थी तब उनको किसी के चलने की आवाज आती थी लेटो या और उस की मॉम रोजा यह दोनों पूरा क्लियर सुन पाते थे कि कोई रूम के बाहर चल रहा है और कभी-कभी उनको उनके घर के बेसमेंट से भी किसी के चलने की आवाज आती थी यह आवाज सुनके अगर लेटो या देखने जाती थी तो वहां पर कोई नहीं होता था एक बार रोजा को सेम आवाज सुनाई दी कि जैसे कोई उनके लिविंग रूम में चल रहा है जब वह उठ के उस आवाज के पीछे लिविंग रूम तक गई तब उनको एक हल्का सा शैडो दिखाई दिया था और और वहां पर बड़े और गीले गीले जूतों के निशान दिखाई दिए थे ऐसे ही इंसीडेंट्स उनके साथ चलती रही और कुछ महीने बाद यानी मार्च 2012 के आसपास उनकी फैमिली को डर लगने लगा था पहले तो वह लोग सोच रहे थे कि यह सब शायद उनके नए जगह शिफ्ट होने की वजह से लुसिस हो रही हैं लेकिन धीरे-धीरे उनकी यह गलतफहमी डर में बदल गई एक रात जब टोया के दो बच्चे सो गए थे और उनकी एक और लड़की अपने दोस्त के साथ अलग रूम में सो रही थी लट या उसकी मॉम रोजा के बेडरूम में थी और वह दोनों बात कर रहे थे तभी उनको उनकी बेटी के जोर से चिल्लाने की आवाज आई यह आवाज सुनके जब लेटो या और रोजा उस रूम में पहुंचे तब उन्होंने देखा कि लेटो की 12 साल की लड़की जो अपने दोस्त के साथ थी वह हवे में उड़ रही थी वह 12 साल की लड़की बेड से ऊपर थी और बेहोश थी मतलब पूरी शांत थी वह लट या और रोजा यह देखने के बाद शौक हो गए और वह प्रे करने लगे थोड़ी देर बाद उनकी बेटी नीचे आई और बेड पर लेट गई जब उससे पूछा इन लोगों ने कि उसके साथ क्या हुआ था तब उसको कुछ याद नहीं आ रहा था उसके साथ अभी जस्ट क्या हुआ है यह सब हरकतें इनके साथ होने की वजह से जो लोग इनके घर में आते थे अब वह लोग ने भी आना बंद कर दिया था लेटो या और उसकी मॉम रोजा को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था कि यह सब उनके साथ हो क्यों रहा है और यह सडन क्यों स्टार्ट हो गया इतना सब अजीब इंसीडेंट होने के बाद लट या और रोजा को लगने लगा कि यह कोई डीम की वजह से हो रहा है इसीलिए इस केस के ऊपर इन्वेस्टिगेशन करने के लिए फादर माइकल मैगनो को बुलवाया गया उन्होंने टोया के ऊपर एक छोटा सा एग्जॉसिता इन लोगों ने आसपास के चर्च से बात की पर कोई सुन नहीं रहा था इनकी बात लेकिन फिर एक चर्च के प्रीस्ट ने उन्हें बताया कि घर को वह अच्छे से साफ करें और सारे खिड़की दरवाजे पर क्रॉस का सिंबल लगा दें और इन्होंने वैसा ही किया पूरे घर को अच्छे से साफ करके जितने भी खिड़की और दरवाजे थे उन सब पर इन्होंने क्रॉस का सिंबल लगा दिया लाटोया और रोज ने कुछ और लोगों को भी अपनी प्रॉब्लम बताई और उनको अपना घर दिखाया और आखिर में इन दोनों को पता चला कि इनके घर में 200 से भी ज्यादा आत्माएं रहती हैं लाटोया और रोजा ने जिन लोगों को अपना घर दिखाया था उन लोगों ने इनको कहा था कि तुम्हारे लिए बेस्ट सलूशन यही है कि तुम यह घर छोड़ दो और कहीं और चली जाओ लेकिन टोया की फाइनेंशियल कंडीशन सही नहीं थी इसलिए वह लोग यह घर छोड़ भी नहीं सकते थे लट या ने फाइनली एक डिसीजन लिया और अपने घर के बेसमेंट में एक टेबल के ऊपर सफेद कपड़ा डाल दिया और फिर उसके ऊपर एक कैंडल रखा और मैरी जोसेफ और जीसस की फोटो रखी और एक बाइबल को भी रखा यह सब करने के लिए लट या को एक प्रीस्ट ने एडवाइस किया था उन्होंने अपने घर में सेज और सल्फर को जलाया सेज एक प्लांट है और उसके प को यूज किया गया और उसको जलाने के बाद पूरा धुआं घर में फैलता गया और एक आदमी को बुलवाया जिसने बाइबल को जोर-जोर से पढ़ा यह करने के बाद अगले तीन दिन तक कुछ अजीब नहीं हुआ सब कुछ नॉर्मल चल रहा था लेकिन उसके बाद सिचुएशन और बिगड़ती गई लेटो या एमंस और उनके बच्चे जो उस समय में सा साल 9 साल और 12 साल के थे उनको कभी-कभी लगता था जैसे उनके ऊपर वह आत्मा आ जाती हो कभी-कभी उनकी फैमिली में किसी का पूरा चेहरा फूल जाता था और एक अजीब सी आवाज हो जाती थी उस मेंबर की फेस पे भी एक अजीब सी स्माइल आ जाती थी जिस मेंबर को यह सब होता था तो बाकी लोग इसे देखकर डर जाते थे यह सब सिर्फ लेटो या और उसके तीन बच्चों के साथ हो रहा था लेटो या की मॉम रोज को यह सब नहीं हो रहा था लेटो या एमंस ने कहा था था कि उनके या उनके बच्चों को कमजोरी महसूस होती थी उन्हें चक्कर आने लगता था और गर्मी महसूस होती थी उनकी पूरी बॉडी उनके कंट्रोल से बाहर महसूस होता था एमन फैमिली का सबसे छोटा लड़का जो कि उस समय सिर्फ सात साल का था वह अक्सर एक अलमारी के पास बैठ के किसी से बात करता था जब बाकी घर वाले देखते थे तो वहां पर कोई नहीं होता था सिर्फ वह लड़का अकेला ही बैठक किसी के साथ बातें करता था टोया की मॉम रोज कैंबेल ने कहा कि एक बार वह 7 साल का लड़का बाथरूम में गया था और अचानक बाहर आके जोर से गिरा जैसे उसे वहां से किसी ने धक्का दिया हो और उनकी एक बेटी के ऊपर एक बार किसी ने एक वजनदार चीज फेंक के मारा था जिसकी वजह से उसके सिर में स्टिचेस भी लगाने पड़े थे जब मेडिकल टीम तक यह बात गई और उन्होंने उस 12 साल की लड़की को चेक किया तो उसने कहा कि कभी-कभी उसे ऐसा लगता था जैसे कोई उसको बोलने से रोक रहा है और उसने कहा कि उसको एक आवाज सुनाई देती थी कि वह अपने परिवार को कभी देख नहीं पाएगी एमंस की पूरी फैमिली के लिए कुछ रातें इतनी खराब गई कि उनके पूरे परिवार को होटल में ही सोना पड़ा लास्ट में हारकर अप्रैल 2012 के आसपास उन लोगों ने अपने फैमिली डॉक्टर डॉक्टर जेफ्री को दिखाया और उनको सभी बातें बताई ताकि वह कुछ मदद कर सके डॉक्टर ने इसे लुसिन और डिलन ऑफ घोस्ट इन होम कहा डॉक्टर जेफ्री ने उनके मेडिकल नोट्स में इस केस के बारे में लिखा था 20 साल हो गए और मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं सुना जब मैं कमरे में गया तो खुद भी डर गया था डॉक्टर के ऑफिस में ही बिना किसी रीजन के सडन लट या का एक लड़का बेहोश हो गया डॉक्टर के ऑफिस से ही पुलिस को कॉल किया गया और थोड़ी देर बाद पुलिस ऑफिसर्स आ गए फिर उन सब बच्चों की ट्रीटमेंट की गई लेकिन उन सब का रिपोर्ट नॉर्मल आया और फिर आखिरकार यह केस को डिपार्टमेंट ऑफ चाइल्ड सेफ्टी को ट्रांसफर किया गया और उनकी पूरी फैमिली का जांच किया गया और इन्वेस्टिगेशन भी शुरू हो गया इन्वेस्टिगेशन के दौरान भी बहुत अजीब अजीब इंसीडेंट्स हो रहे थे और फिर इस सब को देख के टोया के बच्चों को कुछ टाइम तक कस्टडी में रखा गया और फिर कुछ टाइम कस्टडी में बिताने के बाद वो लोग अपने घर वापस आए और इसके बाद लाटोया एमंस और उसके बच्चे और उसकी मॉम रोजा कैंप बेल यह लोग एक अलग जगह में शिफ्ट हुए रिपोर्ट्स की माने तो वह लोग इंडियानापोलिस सिटी में शिफ्ट हुए और वहां पर शिफ्ट होने के बाद एमंस और उनकी फैमिली को कभी भी कुछ पैरानॉर्मल एक्सपीरियंस नहीं हुआ यह लोग जिस पुराने घर में रह रहे थे वहां पर इन लोगों के जाने के बाद नए कि रायदार रहने लगे जब उन लोगों को पूछा गया कुछ पैरानॉर्मल एक्सपीरियंस के बारे में तब उन लोगों ने कहा कि उनके साथ कुछ ऐसा नहीं हो रहा है एमंस और उनकी फैमिली के साथ ही यह सब कुछ हो रहा था और नए जगह में शिफ्ट होने के बाद भी शायद उनके साथ फिर से वैसा कुछ हुआ हो लेकिन वह सब रिकॉर्ड्स में मेंशन नहीं है ना ही शिफ्ट होने के बाद एमंस ने उनका एक्सपीरियंस किसी को बताया m

Share your thoughts