इजराइल और हमास की जंग और शदीद रुख अख्तियार करती जा रही है अब इजराइली फोर्स ने दावा किया है कि उन्होंने सीरिया में एक ईरानी अंडरग्राउंड मिसाइल फैक्ट्री को तबाह कर दिया है सीरिया के आमा सूबे में लेबनान की सरहद के पास इस फैक्ट्री को तबाह करने का दावा किया गया इजराइल का कहना है कि उसने अमेरिका को इस ऑपरेशन के बारे में पहले ही इत्तला कर दी थी और अमेरिका ने इस पर कोई तराज जाहिर नहीं किया इजराइल के मुताबिक फैक्ट्री तबाह करने के पीछे उनका मकसद ईरान और हिजबुल्ला को मीडियम टारगेट की मिसाइल के प्रोडक्शन को रोकना था इजराइली सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर कोई तबसरा नहीं किया गया है शायद उसे डर है कि यह जिम्मेदारी सीरिया ईरान या हिजबुल्ला को जवाबी कारवाई के लिए उकसा सकती है सीरियाई और इजराइली मीडिया के रिपोर्ट्स का दावा है कि यह हमले इतवार रात को हुए हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरिया के वजीर सेहत ने कहा है कि मास याफ में कई आर्मी मकामा पर इजराइली हवाई हमलों में 18 लोग मारे गए हैं ऑपरेशन में सीरिया के कई गार्ड्स की भी मौत हुई है एक्ससीसी ओस रिपोर्ट के मुताबिक यहां ईरान ने इस सेंटर को हिजबुल्ला और सीरिया के साथ मिलकर 6 साल पहले शुरू किया था इजराइली हमलों के बाद यहां सीरिया में ईरान की कई मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट्स तबाह हो गई थी और यह पहली बार नहीं है जब इजराइल ने सीरिया के मसिया फ इलाके में टारगेट पर हमला किया है इसके साथ ही आपको बता दें कि 2017 में इजराइली जेट विमानों ने एक ऐसे बेस पर हमला किया जहां केमिकल हथियार और मिसाइलें बनाई जा रही थी और पिछले साल अक्टूबर में खास में जंग छेड़ने के बाद से अफसरा ने कहा है कि सीरिया में 140 टारगेट्स के खिलाफ कम से कम 60 हवाई हमले हुए हैं जिसमें 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जुलाई में हमास लीडर इसमाइल हानिया का तेहरान में कत्ल कर दिया गया था और उससे पहले अप्रैल में इजराइल ने सीरिया के दमिश्क में ईरानी सिफर काने पर हवाई हमला किया था इस हमले में 16 लोग मारे गए थे जिसने इस्लामी इस्लामिक रिवोल्यूशन री गार्ड कॉप्स के आठ अफसर भी शामिल थे अप्रैल में हुए हमले के बाद ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइलें और ड्रॉन दागे जिनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया ईरान ने हानिया के कत्ल का बदला लेने की कसम खाई है और कई मौकों पर जवाबी हमले के साथ इजराइल को धमकाया है अब देखना बाकी है कि क्या यह ताजा हमला है ईरान और उसके माफीन को इजराइल के खिलाफ हमला करने के लिए मुतासिर करता है जो मुमकिन तौर पर एक बड़ी इलाकाई जंग की वजह बन सकता है क्योंकि वेस्ट एशिया में कशत कीी बरकरार है और इस हमले के बाद वह और बढ़ सकती है