आज के वक्त में आप यूएसए का कोई भी सर्वे देख लीजिए तो आपको हर जगह एक ही प्रेडिक्शन मिलेगी कि डोनाल्ड ट्रंप आसानी से बाइडर को हराकर फिर से बन जाएंगे यूएसए के प्रेसिडेंट और एक इंटरेस्टिंग बात यहां पर यह है कि डोनाल्ड ट्रंप के पास अब पावर आने ही वाली है अब इनकी स्टेटमेंट्स को बहुत ज्यादा इंपोर्टेंस दी जा रही है हाल ही में ट्रंप ने यह कह दिया कि ताइवान की प्रोटेक्शन यूएस क्यों करेगा ताइवान को हमें पैसे देने चाहिए ताइवान हमें बिलियंस ऑफ डॉलर्स देगा तभी हम चाइना से बचाएंगे ट्रंप की स्टेटमेंट ने टीएसएमसी जो ताइवान का सेमीकंडक्टर मेन कंपनी है इसका स्टॉक गिरना शुरू हो गया ट्रंप की स्टेटमेंट से तो आप मान लीजिए कि अब दुनिया ने ऑलमोस्ट एक्सेप्ट कर ही लिया है कि डोनाल्ड ट्रंप वापस पावर में आने वाले हैं और यह कब क्या बोल देगा किस कंपनी का स्टॉक दबा देगा या फिर इसको कड़ा कर देगा नो वन नोज