IC 814 Real Story | IC 814 Webseries Review #movieexplainedinhindi

Published: Aug 31, 2024 Duration: 00:00:58 Category: People & Blogs

Trending searches: ic 814
कहानी इंडिया के सबसे बड़े हाईजैक की एरोप्लेन काठमांडू से दिल्ली की तरफ जा रहा था लेकिन बीच में ही पांच टेररिस्ट उसको हाईजैक कर लेते हैं कैप्टन देवी शरण के सर पर बंदूक रखी जाती है और उनको कहा जाता है कि एरोप्लेन को हवा में उड़ाओ लेकिन अब थोड़ी ही देर में एरोप्लेन का फ्यूल खत्म होने वाला था और इसीलिए कैप्टन देवी शरण के कहने पर एरोप्लेन को अमृतसर में उतारा जाता है और यहां पर गवर्नमेंट के पास चांस था कि वो सबको बचा सकते थे क्योंकि देवी शरण जी ने पहले ही गवर्नमेंट ऑफिशियल को कम्युनिकेट कर दिया था लेकिन गवर्नमेंट मिसकम्युनिकेशन की वजह से कुछ नहीं कर पाती हैं और टेररिस्ट सारे होस्टेजेस को लेकर सीधा पहुंच जाते हैं अफगानिस्तान में जो उस टाइम तालिबानियों के कंट्रोल में था फिर वहां पर सारे टेररिस्ट मांग रखते हैं इंडिया पहले हमला करके बचाना चाहती थी लेकिन तालिबानियों का सपोर्ट था शायद इसीलिए फिर नेगोशिएशन होता है और फाइनली इंडिया तीन पाकिस्तानी टेररिस्ट को छोड़ने के लिए मान जाती है जो कि बाद में कई सारे हमलों में शामिल थे

Share your thoughts