जब किसी व्यक्ति के एड़ी की हड्डी टूटकर कई भागों में बिखर जाती है तब डॉक्टर एड़ी की हड्डियों को जोड़कर उसका ट्रीटमेंट कैसे करते हैं चलिए थडी एनिमेशन की मदद से वीडियो को समझते हैं सबसे पहले बिखरी हुई हड्डी को आपस में सटाकर एक स्टील का प्लेट लगाया जाता है इसके बाद स्टील के प्लेट के ऊपर से ड्रिल की सहायता से बहुत सारे होल करके उसके ऊपर से स्क्रू लगाए जाते हैं स्क्रू लगाने के बाद स्क्रू को अच्छे से टाइट कर लिया जाता है और लगभग कुछ महीनों के बाद टूटी हुई हड्डी आपस में जुड़ जाती है और इस तरह से टूटी हुई एड़ी की हड्डियों को आपस में जोड़ा जाता है दोस्तों डॉक्टर की इतने मेहनत के लिए एक लाइक तो बनता है