22 june || milke bhi ham na mile || Raghav started crying after seeing kundan's truth
Published: Jun 20, 2024
Duration: 00:01:38
Category: News & Politics
Trending searches: mile 22
मिलके भी हम ना मिल सके में कुंदन के बाबू जी जब कुंदन से पूछते हैं कि कोई सुराग मिला राघव को जेल से लाने का तो कुंदन कहता है कि बाबू जी 5 करोड़ मांग रहा है तभी छोड़ेगा तो परिवार वाले कहते हैं कि दे दीजिए ना इतना बोलते ही पुलिस का घर में एंट्री होता है और कहते हैं कि आपका छोटा बेटा राघव ने नहीं बल्कि आपके बड़े बेटा ने मर्डर किया है कुंदन का नाम सुनते ही पूरे परिवार वाले दंग रह जाते हैं क्योंकि पूरे परिवार में कुंदन को ही सबसे अच्छा माना जाता था सिर्फ कुंदन की सच्चाई रेवा को मालूम था कि कुंदन किस तरह का इंसान है और घर वाले तो कुंदन को भगवान ही मानते थे बहुत ही अच्छे इंसान मानते थे जब बाबू जी के सामने कुंदन का सचा आया तो बाबू जी कुंदन को जमीन जगह से भी बेदखल कर दिए कुंदन हाथ जोड़ कर के बाबू जी के सामने कहता रहा कि मुझे माफ कर दीजिए रेवा और के सामने भी कहता रहा लेकिन राघव रोता रह गया राघव को यही लग रहा था कि आज जिसम बड़े भाई को राम के तरह माना वही बड़ा भाई मेरे साथ इतना बड़ा छल करने जा रहा था कुंदन का अपने परिवार के ऊपर ही विश्वास खत्म हो गया कौन-कौन चाहते हैं कि कुंदन सब दिन जेल में ही रहे क्योंकि आज सच का जीत हुआ है रेवा और राघव और ज्यादा ही दोनों एक दूसरे के करीब आ गए क्योंकि राघव को ईश्वर अंदाजा भी नहीं था कि उसकी पत्नी है उसको इतना बड़े मुसीबत से बाहर भी निकाल पाएगी