Tina Dabi-Pradeep Gawande DM Posting : IAS टीना डाबी पर मेहरबान हुई सरकार । Rajasthan IAS Transfer

राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है और इसी क्रम में अब आईएस अफसर टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे को बाड़मेर और जालौर का जिलाधिकारी बनाया गया है जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2016 बैच की आईएएस अधिकारी टीना डाबी को सरकार ने बाड़मेर का कलेक्टर नियुक्त किया है मौजूदा समय में टीना डाबी जयपुर में रोजगार गारंटी योजना विभाग में कमिश्नर पद पर तैनात थी इससे पहले आईएस डाबी ज लमेर की कलेक्टर पद पर भी कार्यरत थी इसके अलावा टीना डाबी के पति आईएस अधिकारी प्रदीप गवांडे को जालौर कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है इससे पहले प्रदीप गवांडे बीकानेर में उपनिवेशन विभाग में कमिश्नर के पद पर तैनात थे चर्चाओं में रहने वाली टीना डाबी साल 2016 बैच की यूपीएससी टॉपर हैं इन्हे दूसरी बार जिले की कमान मिली है जबकि इनके पति प्रदीप गवांडे कई जिलों की कमान संभाल चुके हैं इधर राम अवतार मीणा को झुनझुन हरिमोहन मीणा को जी मुकुल शर्मा को सीकर शुभम चौधरी को राज समन आशीष मोदी को चूरू अल्पा चौधरी को सिरोही किशोर कुमार को खैर थल तिजारा लोक बंधु को अजमेर डॉक्टर मंजू को श्री गंगानगर का आर्तिका शुक्ला को अलवर जितेंद्र सोनी को जयपुर का कलेक्टर बनाया गया है गौरतलब है कि मैटरनिटी लीव से वापस आने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार में एपीओ रही आईएएस अधिकारी टीना डाबी का तबादला ईजीएस राजस्थान जयपुर के पद पर किया गया था आईएस प्रदीप गवांडे से शादी के बाद साल 2023 में टीना डाबी ने बेटे को जन्म दिया और अवकाश की समाप्ति होने के बाद उन्हें पोस्टिंग मिली इसके अलावा आपको बता दें कि 108 आईएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं जिसमें डॉक्टर मंजू को श्री गंगानगर अतिका शुक्ला को अलवर हरिमोहन मीणा को डीक शुभम चौधरी को राज संबंध अल्पा चौधरी को सिरोही किशोर कुमार को खैरतल तिज की जिम्मेदारी दी गई है शुभ्र सिंह को राजस्थान राज्य पद परवन निगम का अध्यक्ष श्री अहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग भास्कर सावंत को प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य भूजल विस्तार अश्विनी भत को प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक मामलों की जिम्मेदारी दी गई है तो राजेश कुमार यादव को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर और गायत्री राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं परिवन कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है टी रविकांत को प्रमुख शासन सचिव खाद्य पेट्रोलियम विभाग जयपुर सुधीर कुमार को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं भगत जयपुर भवानी सिंह देथा को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर विकास सीताराम जी को अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील जयपुर मंजू राज्यपाल राज को शासन सचिव सहकारिता विभाग जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है

Share your thoughts