Jared Isaacman कौन हैं और क्यों हो रहे हैं वायरल? |ABPLIVE

घूमने के लिए आप हिल स्टेशंस जाते होंगे बीचेस पर जाते होंगे या शायद फॉरन ट्रिप्स पर लेकिन यह शख्स घूमने के लिए जाते हैं स्पेस में बिलिनियर और फिलांथस जैरेड आइजक मैन पहले प्राइवेट सिटीजन होंगे जो स्पेस वॉक करेंगे पोलरिस डॉन प्रोजेक्ट के इंचार्ज हैं आइजक आइजक अपने पैसे को एक बार फिर से स्पेस प्रोजेक्ट में लगा रहे हैं इनके साथ जाएंगे स्पेस एकस के इंजीनियर्स एना मेनन एंड सरा गिलेस और आइजक के क्लोज फ्रेंड स्कॉट किट यह ट्रिप 5 दिन का होगा जिस दौरान रेडिएशन एक्सपोजर इन स्पेस पर स्टडी की जाएगी मून और मास से रिलेटेड रिसर्च भी की जाएगी इस दौरान हार्श स्पेस में आइजक और गिलेस कैप्सूल के बाहर निकलकर स्पेस वॉक करेंगे

Share your thoughts