X (Twitter) Services Closed in Pakistan | PTA Big Reaction | Breaking News

[संगीत] सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स की सर्विसेस मुल्क भर में गुजर्ता चार रोज से बुरी तरह मुतासिर हैं कई-कई घंटों बंदिश के बाद एक्स की सर्विसेस बहाल होती हैं लेकिन वो कुछ देर बाद दोबारा बंद हो जाती हैं जिससे सारफ को शदीद मुश्किलात का सामना है गैर मुल्की मीडिया के मुताबिक एक्स की बंदिश के सवाल पर तर्जुमा पीटीए की जानिब से बताया गया है कि जारत दाखिला के एकामा पर मुल्क भर में एक्स को बंद किया गया था ताहम एक्स की बंदिश पर ना ही पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी और ना वजार दाखिला की जानिब से कोई वजाहत दी गई है निगरा वजीरे दाखिला गौहर एजाज ने एक्स की बंदिश से मुतालिक ला इल्मी का इजहार किया अरब मीडिया के एक सवाल के जवाब में गहर इजाज का कहना था कि वह ऐसी किसी बंदिश से ला इल्म है उन्होंने दावा किया कि यह मामला वजार दाखिला के तहत नहीं आता इंसानी हुकूक कमीशन ने निगरा हुकूमत से सोशल मीडिया बंदिश खत्म करने का मुतालबा किया है [संगीत] सब्सक्राइब करें और बेल दबाए ताकि कोई खबर रह ना जाए

Share your thoughts