Russia Ukraine War: NATO को लगातार दूसरे दिन रूस से जंग की मिली धमकी!

नमस्कार टॉप नान में आपका स्वागत है आपके साथ मैं हूं करुणा शंकर शर्मा बुलेटिन में सबसे पहले बात यूक्रेन जंग के और विध्वंस तक होने के आसार की पोलैंड के किस फैसले से भड़क सकता ये जंग और ब्रिटेन को क्यों मिटाना चाहते हैं पुतिन जानने के लिए आप देखिए महायुद्ध टॉप ना नाटो को रूस से लगातार दूसरे दिन सीधी जंग की धमकी मिली पुतिन के बाद यूएन में रूसी राजनयिक वासिली नेवज ने कहा कि मिसाइल हमले की इजाजत का मतलब रूस से नाटो की जंग है ऐसी स्थिति में िया ने रूस के विनाशकारी हमले की आशंका जताई है नाटो से सीधे जंग लड़ने की रूस की धमकी पर अमेरिका की प्रतिक्रिया आई वाइट हाउस प्रवक्ता कैरिन जेन पियरी ने पुतिन पर खतरनाक बयानबाजी का आरोप लगाया पुतिन ने कहा था कि अगर जंग में पश्चिम से मांगी हुई मिसाइल का इस्तेमाल हुआ तो रूस नाटो से जवाब मांगेगा पुतिन की धमकी के बाद रूस और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है अमेरिकी राष्ट्रपति बाइड ने कहा कि वोह पुतिन की धमकी पर ध्यान नहीं देते उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन को अपनी टेरिटरी की सुरक्षा का अधिकार है और उसे जरूरी कदम उठाना चाहिए यूक्रेन को स्टॉर्म शैडो मिसाइलों के इस्तेमाल की मंजूरी देने वाला ब्रिटेन अब रूस के रडार पर है यूक्रेन जंग के बाद पहली बार रूस के चार वरशिप और सबमरीन उसके बॉर्डर के नजदीक देखे गए खतरे की आशंका में रॉयल नेवी के एचएमएस आयरन ड्यूक ने उसका पीछा भी किया ब्रिटिश बॉर्डर के नजदीक रूसी बॉम्बर्स के मूवमेंट से हड़कंप है एलबीसी न्यूज़ का दावा है कि रूस के दो टीय 142 बॉम्बर्स ने ब्रिटिश एयरस्पेस के नजदीक उड़ान भरी हालांकि ब्रिटेन के दो टाइफून विमानों ने उन्हें इंटरसेप्ट किया और अपने क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी ब्रिटेन से बढ़ते टकराव के बीच रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष मेदवेदेव ने उसे बड़ी वार्निंग दी है उन्होंने कहा कि अगर रूस पर स्टॉर्म शैडो मिसाइल से हमला हुआ तो ब्रिटेन रूसी मिसाइलों की सुनामी से डूब जाएगा उससे रूस के क्रोध से कोई बचा नहीं पाएगा नाटो से तनातनी के बीच रूस ने समंदर में सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया है नेवल ड्रिल ओशन 2024 के तहत पैसिफिक फ्लीट अपनी जंगी ताकत का प्रदर्शन कर है पहले चरण में दुश्मन मिसाइल को टारगेट कर एयर डिफेंस सिस्टम को परखा गया अमेरिकी बॉर्डर के नजदीक रूसी बॉम्बर्स के मूवमेंट से हड़कंप है रूस के दो टीय 142 एंटी सबमरीन विमानों को अलास्का एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में देखा गया रूसी विमानों का यह मूवमेंट 48 घंटे में दूसरी बार हुआ हालांकि नराडपुरा की चेतावनी के बावजूद पोलैंड ने यूक्रेन को और फाइटर जट देने का मन है पोलैंड के विदेश मंत्री सिकर्स्की ने दावा किया है कि यूक्रेन को वॉर इक्विपमेंट की नई खेप जल्द मुहैया कराई जाएगी जिसमें टैंक और इन्फेंट्री व्हीकल के साथ मि 29 फाइटर जेट्स भी शामिल है

Share your thoughts