Tina Dabi-Pradeep Gawande DM Posting: IAS टीना डाबी और पति का ट्रांसफर, एक बॉर्डर पर तो दूसरे को..|

भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी कि आईएएस के 108 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है इनमें बाडमेर जिला कलेक्टर निशांत जैन का तबादला सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण कर दिया गया है तो वहीं 2016 की आईएएस चॉपर टीना डाबी को बदमेर जिला कलेक्टर पद पर लगाया गया है टीना डाबी का तबादला आयुक्त ईजीएस जयपुर से हुआ है आपको बता दें कि सरकार ने 100 आठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है इनमें 96 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है तो वहीं एपीओ चल रहे 10 आईएएस को भी पोस्टिंग दे दी गई है 12 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं और इनमें बाडमेर के जिला कलेक्टर निशांत जैन भी शामिल है निशांत जैन को बारमेर जिला कलेक्टर पद पर 13 फरवरी को लगाया गया था और वहीं आपको बता दें कि पदभार संभालने के बाद लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सबसे हॉट सीट रही बारम लोक सभा में चुनाव भी संपन्न करवाए थे इनके अलावा टीना डाबी के पति आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे को जालौर कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है इससे पहले प्रदीप गवां बीकानेर में उपनिवेशन विभाग में कमिश्नर के पद पर तैनात थे आपको बता दें कि टीना जाबी 2016 बैच की टॉपर है और इनकी पहली फील्ड पोस्टिंग अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर अजमेर इन्हें लगाया गया था भीलवाड़ा में एसडीएम पद पर भी अपनी नी सेवाएं दे चुकी है और इसके अलावा फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर भी ये रह चुकी है बतौर जिला कलेक्टर पहली पोस्टिंग 4 जुलाई 2022 को जैसलमेर में टीना डाबी को मिली थी और इसके बाद कुछ ही महीनों तक एपीओ रहने के बाद 24 मई 204 को आयुक्त जीएस जयपुर में हुआ था अब करीब 35 महीने के बाद एक बार फिर से इनका तबादला कर दिया गया है डॉक निशान जैन का बतौर कलेक्टर बाड़मेर दूसरा जिला था और इससे पहले जालौर जिला कले कलेक्टर के तौर पर 15 अप्रैल 2022 को उन्होंने जॉइनिंग की थी यहां से इनका तबादला बाडमेर जिला कलेक्टर के पद पर 13 फरवरी 2024 को कर दिया गया था तकरीबन डेढ़ साल तक डायरेक्टर टूरिजम पद पर भी वे अपनी सेवाएं दे चुके हैं ब्यूरो रिपोर्ट पंजाब केश्री राजस्थान [संगीत] [संगीत] [संगीत] [संगीत] i

Share your thoughts