Detailed video of National parks in India(part 1)

Published: Sep 04, 2024 Duration: 00:01:55 Category: Education

Trending searches: national.parks
हेलो फ्रेंड्स वेलकम बैक टू माय चैनल दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं नेशनल पार्क्स इन इंडिया इसमें सबसे पहले आपको बताएंगे कि राष्ट्रीय उद्यान का उद्देश्य क्या है साथ ही साथ जो है राष्ट्रीय उद्यान की संख्या कितनी है भारत में और राष्ट्रीय उद्यानों के नाम क्या-क्या है मतलब कुछ तीन स्टेट के नाम और उसमें जो राष्ट्रीय उद्यान है उसके बारे में आपको बताएंगे तो वीडियो को लास्ट तक जरूर देखिएगा अगर वीडियो पसंद आए तो लाइक सब्सक्राइब और शेयर भी जरूर कीजिएगा तो सबसे पहले आपको बताते हैं कि राष्ट्रीय उद्यान का जो है उद्देश्य क्या है तो नेशनल पार्क जिसको हम लोग राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जानते हैं तो यह वन्यजीव अ वन्यजीव या फिर विलुप्त होने वाले जानवर इसके संरक्षण और पर्यावरण के बचाव के लिए बनाया जाता है और नेशनल पार्क या फिर जिसको हम लोग राष्ट्रीय उद्यान कहते हैं वो उसके बाद है कि भारत में पहला राष्ट्रीय उद्यान जो है वह 1936 में स्थापित किया गया था उत्तराखंड में और इसे पहले हैली नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसे जो है जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता है उसके बाद है कि भारत में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या जो है अभी 106 है उसके बाद है कि राष्ट्रीय उद्यान में सबसे पहले नाम आता है आंध्र प्रदेश का तो आंध्र प्रदेश में अभी दो नेशनल पार्क है जिसमें कि सबसे पहला है पापी कोंडा नेशनल पार्क और दूसरा है श्री वेंकटेश्वर नेशनल पार्क उसके बाद है अरुणाचल प्रदेश तो अरुणाचल प्रदेश में भी दो नेशनल पार्क हैं जिसमें पहला नाम है मौलिंग नेशनल पार्क और दूसरा है दफा नेशनल पार्क उसके बाद है तीसरा असम असम में टोटल सात नेशनल पार्क है जिसमें है सबसे पहले डिबू साइ कोवा नेशनल पार्क दूसरा है काजीरंगा नेशनल पार्क तीसरा है मानस नेशनल पार्क चौथा है नामेरी नेशनल पार्क पांचवा है दिहिंग पटकाई नेशनल पार्क छठा है राई मोना नेशनल पार्क और सातवा है औरंग नेशनल पार्क

Share your thoughts