Julian Ortega Passes Away: Netflix's Elite Actor Julian Ortega की 41 की उम्र में डूबने से निधन

netfx3 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया इस दुखद खबर के आते ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शो की लहर दौड़ गई है एक्टर के फैंस उन्हें दुखी मन से श्रद्धांजलि दे रहे हैं रिपोर्ट्स की माने तो जूलियन ओटेगा का निधन 25 अगस्त को हुआ बताया गया है कि वह स्पेन के बरबेट में जहुरा बीच का दौरा करते वक्त समंदर में गिर गए और डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई हालांकि वहां मौजूद अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पहले कार्डियक अरेस्ट आया जिसके बाद वह समुंदर में गिर गए मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्पेन के यूनियन डी एक्टरेस वाई एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए एक्टर जूलियन ओटेगा के निधन को कंफर्म किया इस पोस्ट ने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया एक्टर की मौत की वजह पहले समंदर में डूबना बताई गई लेकिन बाद में अधिकारियों ने बताया कि जूलियन ओटेगा को पहले कार्डिक अरेस्ट आया जिसकी वजह से वह अपना बैलेंस खो गए एक्टर को समंदर से बाहर निकालने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया उधर जूलियन ओटेगा के निधन के बाद उनके फैंस नमा आखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं एक्टर के कोस्टार और द कंट्री साइड के साथ ही पाको कोलाड ने उनके निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं जाहिर की उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा जूलियन ओटेगा द कंट्री साइट में आपके पिता का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी

Share your thoughts