पटौदी खानदान का हर मेंबर चर्चा में रहता है फिर चाहे सैफ अली खान हो या उनके चारों बच्चे मगर एक शख्स है जो लाइमलाइट से दूर है लेकिन पटौदी खानदान की करोड़ों की संपत्ति का लेखा चूखा उसी के साथ है जी हम बात सैफ अली खान की बहन सबा अली खान की कर रहे हैं जो बेहद कम मौकों पर नजर आती हैं अक्सर खबरें आती रही हैं कि करीना कपूर संघ सबा के रिलेशन अच्छे नहीं है बेबो अपने दोनों नंद में भेदभाव करती हैं दरअसल करीना को ज्यादातर सोहा के साथ फोटोज में देखा गया हालांकि सभा बेहद कम उनके साथ नजर आती हैं दरअसल 2023 में करीना ने नंद सोहा को बद्दे विश करते हुए कई अच्छे लफ्ज इस्तेमाल किए थे कहा जाता है कि तब एक यूजर ने सबा को मैसेज कर लिखा था कि रिएक्शन मत दो परेशान मत हो उसने मैसेज में दावा किया कि करीना आप और सोहा में फर्क करती है उस वक्त सभा ने जवाब देते हुए कहा था कि मुझे तो वहां कोई तुलना नहीं दिखी सोहा और मैं दोनों अलग हैं इसलिए करीना ने उन शब्दों का इस्तेमाल किया ऐसे में सबा पटौदी का एक इंटरव्यू सामने आया जिसमें उन्होंने भाभी करीना संग अपने रिश्ते पर बात की सबा ने कहा हमारा बहुत अच्छा रिश्ता है हम एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं भाभी बड़ी दिलवाली हैं बेबो ने मेरे लिए जो कुछ भी किया मैं उसकी तारीफ करती हूं इतना ही नहीं सबा ने भाभी कहा मैं इसकी सराहना करती हूं तमाशा तो दूसरे लोग क्रिएट करते हैं बता दें कि सबा अक्सर भाभी कर करीना के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं एक बार यूजर ने कमेंट कर पूछ ही लिया कि करीना कभी आपके कमेंट्स पर रिप्लाई तक नहीं करती और आप फोटोस पोस्ट करती रहती हैं जिसके बाद सबा ने अपने यूजर को जवाब में कहा क्योंकि मैं अपनी भाभी से प्यार करती हूं अपनों के लिए हमेशा सच्चे बने रहिए जैसे ही करीना ने सभा का पोस्ट वायरल होते देखा तो उन्होंने अपनी स्टोरी पर उसे शेयर भी किया और दिल वाली इमोजी भी लगाए इससे पता चलता है कि करीना के लिए दोनों नंद एक समान है बता दें कि सैफ से शादी से पहले ही करीना और सबा का बंड काफी स्ट्रांग जिसकी झलक सबा ने एक नोट के जरिए फैंस को दिखाई थी यह नोट करीना ने शादी से पहले नंद को भेजा था जानकारी के लिए बता दें कि करीना की नंद सवा आज तक कुंवारी हैं हालांकि उन्होंने शादी पर बात करते हुए कहा था कि मुझे अब तक मेरा सोलमेट नहीं मिला है मेरे लिए शादी का मतलब सिर्फ सेटल होना नहीं बल्कि एक दोस्त एक ऐसा इंसान होना जिससे मैं मीनिंगफुल बातें कर सकूं बता दें कि सभा पेशे से तो ज्वेलरी डिजाइनर है जो कि सेलिब्रिटी से लेकर भाभी करीना तक के कई ज्वेलरी डिजाइन कर चुकी हैं लेकिन इसके साथ वह मां शर्मिला टैगोर की 2700 करोड़ की संपत्ति की देखभाल भी अकेले करती हैं इसके अलावा सभा को पिता मंसूर अली खान की मौत के बाद भोपाल शाही ट्रस्ट के संरक्षण के रूप में भी चुना गया था जो ओकाफ ए शाही ट्रस्ट की मुतली के तौर पर भोपाल और सऊदी अरब की करोड़ों की संपत्ति की देखभाल करती हैं कहा जाता है कि मंसूर अली खान की मौत के बाद सैफ अली खान को नवाब की उपाधि मिली थी जबकि सभा को भोपाल ट्रस्ट की ट्रस्टी बना दिया गया सभा से पहले यह काम पिता मंसूर अली खान के हवाले था लेकिन उनकी मौत के बाद सबा को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई थी वेल आपको सबा करीना की बॉन्डिंग कैसी लगती है हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले ऐसे ही और वीडियोस के लिए आप नारी के पेज को