#pakistanvsbangladesh test day 3 #cricket #shorts #cricketlover #pakvsban #livescore #trending #ipl

तो भाई लती दास यह सेंचुरी बनाने का काम तुम्हारा है सेंचुरी बनाने का काम वो आईसीसी के दुलारे पाकिस्तान की आंखों के प्यारे नंबर वन बैट्समैन बाबर आजम भाई का वह नहीं बना रहे तुम बना रहे हो चीटिंग है ये हु आर यू कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन में आज बांग्लादेश जब बैटिंग करने आई तो 262 रन बना डाले पहले छ विकेट जो है 11 ओवर में खो दिए पाकिस्तान की धारदार गेंदबाजी बिना बूढ़े गल के लेकिन उसके बाद नी टीम जिसके लिए फेमस है जीत के मुंह से हार छीन लेने की जो उनकी कला है उन्होंने क्या किया अगला सातव विकेट के लिए उनकी हालत खराब हो गई लेने में और लतिम दास ने बनाई सेंचुरी और पाकिस्तान के मुझे लगता है जन्म जात दुश्मन मेहंदी हसन मेराज ने फिर 78 रन ठोक दिए अभी बॉलिंग में आएगा विकेट भी लेगा और 262 रन बना दिए उसके बाद लास्ट के 20 मिनट खेलने के लिए पाकिस्तान को फिर मजबूर कर दिया और उसमें न रन पर दो विकेट

Share your thoughts