Paris Paralympics 2024 Me India Ke Players Ko Mili Kamyabi, Ab Tak Mile Gold, Silver, Bronze

Published: Aug 30, 2024 Duration: 00:00:55 Category: News & Politics

Trending searches: médailles de paralympiques 2024
पेरिस पैरालंपिक्स 20224 में इंडिया के प्लेयर्स को मिली कामयाबी अब तक के मिले गोल्ड सिल्वर ब्रोंज टोटल चार मेडल पेरिस में 28 अगस्त से शुरू हुए पैरालंपिक्स 2024 में इंडिया ने अब तक के चार मेडल हासिल कर लिए हैं पैरालंपिक्स 2024 में इंडियन शूटर अवनी लखारा ने 10 मीटर की एयर पिस्तौल में रिकॉर्ड ब्रेकिंग स्कोर 29.7 बनाकर गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं इंडियन शूटर मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एर राइफल में अच्छा परफॉर्म दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया मेंस 10 मीटर एयर पिस्तौल में इंडियन शूटर मनीष नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया पेरिस पैरालंपिक 2024 में वुमेन 10000 मीटर की दौर में अपनी खुद का नया रिकॉर्ड बनाते हुए प्रीतिपाल ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया

Share your thoughts