[संगीत] नमस्कार आप देख रहे हैं न्यूज नेशन स्पोर्ट्स और मैं हूं आपके साथ अखिल गुप्ता अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की टेस्ट मैच की शुरुआत होने वाली है सीरीज तो इसलिए नहीं क्योंकि एक ही मात्र मुकाबला है और मुकाबला खेला जाएगा ग्रेटर नोएडा के एक नए वन्यू पर ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स ए में मुकाबला होने वाला है एक मात्र टेस्ट मैच है तो इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि इस मुकाबले के लिए ग्रेटर नोएडा की विकेट कैसी होने वाली है पिच किस तरह का बिहेव करेगी मौसम का हाल कैसा रहेगा क्योंकि नोएडा में पिछले काफी दिनों से काफी बारिश हो रही है हेड टू वेड रिकॉर्ड क्या कहता है दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11 क्या होगी सब कुछ आपको डिटेल में बताएंगे लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखने को मिल सकती है इंडिया में आप ये मुकाबला फ्री में कैसे देख सकते हैं सब कुछ आपको डिटेल वाइज बताने वाले हैं लेकिन अगर आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब कर लीजिए बेल आइकन दबा दीजिए क्योंकि खेल जगह से जुड़ी तमाम अपडेट आपको सिर्फ और सिर्फ न्यूज़ नेशन स्पोर्ट्स पर सबसे पहले मिलने वाली है अब इस वीडियो की शुरुआत करते हैं अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड ओनली टस्ट मैच की पिच रिपोर्ट के साथ यह मुकाबला ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्टेड में खेला जाएगा इस मैदान पर फैंस को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने लगेगी भारत में आमतौर पर टेस्ट मैच आगे बढ़ने के साथ पिचस खराब हो जाती हैं ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने की कोशिश करेगी और चाहेगी कि अधिक से अधिक रन बोर्ड पर लगा सके ये हम सभी जानते हैं कि इंडिया में जब भी कोई टस्ट मैच खेला जाता है तो स्पिनर्स की स्पिन फ्रेंडली विकेट देखने को मिलती है रैंक टर्नर देखने को मिलता है और दोनों टीमों के पास अच्छे क्वालिटी स्पिनर्स हैं हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स हावी हो जाएंगे स्टार्टिंग में पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहेगी इस मैदान पर पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है तो उसको लेकर भी एक अलग एक्साइटमेंट है और इंडियन फैंस के बीच तो एक्साइटमेंट इसलिए भी है क्योंकि ये मैच नोएडा में हो रहा है यानी कि इंडियन फैंस ये मैच जाकर देख सकते हैं और वीडियो में आपको और भी चीजें बताने वाला हूं कि किस तरीके से मैच की एंट्री होगी फ्री टिकट है या नहीं है मैचस का टिकट कितने का है वो सब कुछ आपको बताएंगे लेकिन अगर पिच रिपोर्ट की जैसे हमने बात की टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा पहले बल्लेबाजी करें और एक बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दें ताकि सामने वाली टीम को दबाव में डाला जा सके वेदर रिपोर्ट की बात करें तो इस मैदान के इस मैच के ऊपर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है पांचों दिन बारिश की प्रेडिक्शन की गई है हालांकि हल्की फुलकी बारिश रहेगी बूदा बांदी रहेगी थोड़ा बहुत खेल में खलल देखने को मिल सकता है हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे और टी-20 क्रिकेट खेले जा चुके हैं लेकिन ये पहला मौका है जब दोनों देशों के बीच कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है अफगानिस्तान के टेस्ट हिस्ट्री का ये केवल 10वां मुकाबला होने वाला है तो अपने आप में एक अलग ही एक्साइटमेंट बनती है अफगानिस्तान के लिए भी क्योंकि वो एक बड़ी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं और पहली बार अफगानिस्तान और लेजन के बीच कोई कोई रेड बॉल क्रिकेट होने वाला है बात अगर दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11 की करें सबसे पहले बात करते हैं मेजबान अफगानिस्तान की भले ही ये मैच इंडिया में हो रहा है लेकिन अफगानिस्तान का ये होम ग्राउंड है अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 हो सकती है अब्दुल मलिक इब्राहिम जादरान या रियाज हसन में कोई एक रहमत शाह पाहिर शाह हशमतुल्लाह शाहिद कप्तान है अजमत उमर जई इकराम अली किल विकेट कीपर जियाउर रहमान कैज अहमद या खलील अहमद में कोई एक निजात मसूद और जहीर खान ये जहीर खान अपने जहीर खान नहीं है ये अफगानिस्तान वाले जहीर खान है अपने जहीर खान तो रिटायर हो चुके हैं और अब लखनऊ के मेंटर बन चुके हैं खैर अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 की बात करें तो इसमें एक बड़ा नाम मिसिंग है राशिद खान का अफगानिस्तान टीम के टी-20 कैप्टन राशिद खान को ब्रेक दिया गया है इंजरी के चलते वापसी कर रहे हैं अभी हाल फिलहाल के समय में अफगानिस्तान क्रिकेट लीग के लिए t-20 क्रिकेट खेल रहे थे काफी एक्टिव थे तो वर्कलोड मैनेज करने के लिए उनको ब्रेक दिया गया है हैमस्ट्रिंग की समस्या से भी परेशान है यानी कि इस मैच में वो नजर नहीं आएंगे लेकिन फिर भी अफगानिस्तान की जो टीम है काफी बैलेंस नजर आती है इब्राहिम जादरान टेस्ट टीम में कम बैक कर रहे हैं पिछली बार नहीं खेले थे हालांकि अफगानिस्तान ने अपना पिछला टेस्ट मैच फरवरी मार्च में आयरलैंड के खिलाफ खेला था जहां पर टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में असमतुल्लाह शाहिद ही चाहेंगे कि टीम एक नए सेटअप के साथ शुरुआत करें एक अच्छी टीम बिल्ड की जाए ताकि टेस्ट क्रिकेट में आने वाले समय में अफगानिस्तान को इसका फायदा देखने को मिले मुजीबुर रहमान भी इस टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन कैस अहमद हैं रियाद हैं जो कि अच्छे स्पिनर्स हैं और टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं रमस शास टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर हैं और टेस्ट क्रिकेट खेलने का उनके पास अच्छा खासा अनुभव है यानी कि वो कहीं ना कहीं टीम को बैलेंस प्रदान करेंगे हस्तु शाहिद की कप्तानी की लगातार तारीफें की जाती हैं और जिस तरीके का उनका वनडे वर्ल्ड कप देखने को मिला था उम्मीद है कि टेस्ट क्रिकेट में भी वो उसी तरीके से बल्लेबाजी करेंगे और कप्तानी के लिए भी एक अच्छा एग्जांपल सेट करेंगे बात अगर कीबी टीम की पॉसिबल प्लेइंग 11 की करें टॉम लाथ हम डेविन कनवे को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है जबकि नंबर तीन पर टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन रचन रविंद्र डेरिल मिचल टॉम ब्लंडन विकेट कीपर ग्रेन फिलिप या फिर माइकल ब्रेसवेल में कोई एक खेलेगा मिचेल सेंटल टीम सऊदी मैट हेनरी और अजाज पटेल सबसे आखिरी में मैंने अजाज पटेल का नाम लिया तो शुरुआत भी न्यूजीलैंड की टीम की उन्हीं के साथ करते हैं याद है आपको 2021 के मुंबई टेस्ट मैच में वान केे टेस्ट मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ 10 विकेट चटकाए थे एक ही पारी में 10 विकेट लेने का एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया था और स्पिन जिस तरीके वो करते हैं वो भारतीय पिचस से उनको काफी मदद मिलने वाली है भारतीय मूल के ही गेंदबाज है यानी कि अफगानिस्तान को अजाज पटेल काफी परेशान कर सकते हैं इस टीम के पास अन्य स्पिनर्स में मिचल सेंडर है जो कि क्वालिटी बल्लेबाज भी है और रचिन रविंद्र अच्छी ऑलराउंडर है टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं टॉप ऑर्डर में और उनकी स्पिन भी कोई मतलब उसका कोई दोहराई नहीं है उसका कोई तोड़ नहीं है अफगानिस्तान की टीम को काफी परेशानी होने वाली है बचल सेंडर अजाज पटेल रचिन रविंद ये तीनों मंझे हुए स्पिनर हैं और रई सही का सर केन विलियमसन भी अपनी स्पिन से पूरी कर सकते हैं टॉम ला और डवेन कन्वे ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे डवेन कन्वे की टीम में वापसी हो रही है t-20 वर्ल्ड कप नहीं खेले थे इंजरी के चलते आईपीएल नहीं खेले थे इंजरी के चलते लेकिन अब जिस तरीके से उनका कमबैक देखने को मिल रहा है वो वाकई में एक अच्छी खबर होने वाली है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए केन विलियमसन भी टॉप ऑर्डर में नजर आएंगे सेंट्रल कांट्रैक्ट वो ठुकरा चुके हैं उन्होंने कहा है कि वो फ्रीली न्यूजीलैंड के लिए खेलना चाहते हैं हम देखते हैं कि किस तरीके की फॉर्म उनकी देखने को मिलेगी क्योंकि फेफ फर में जो रूट का बल्ला आग उगल रहा है स्टीव स्मिथ और विराट कोहली तो फिलहाल ब्रेक पर हैं लेकिन आज केन विलियमसन एक्शन में नजर आएंगे उसके अलावा टीम में टीम सऊदी है जो कि टीम के कप्तान हैं उम्मीद है कि टीम के लिए सऊदी अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे लेकिन एक जो दिलचस्प आंकड़ा है वो ये है कि न्यूजीलैंड ने अपने जो पिछले दोनों टेस्ट मैच खेले थे हार का सामना करना पड़ा अफगानिस्तान ने अपने पिछले जो दोनों मैच खेले उसमें हार का सामना करना पड़ा अफगानिस्तान डब्लूटीसी की पॉइंट्स सेबल में नहीं है लेकिन न्यूजीलैंड के पास एक मौका है क्योंकि वो टॉप फाइव में बने हुए हैं अच्छा परफॉर्मेंस करें और डब्लूटीसी के टॉप टू में क्वालीफाई करने की कोशिश करें भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी लेकिन अगर आपके पास फैन कोड ऐप है तो आप फैन कोड ऐप पर और वेबसाइट इस मैच की लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं हालांकि उसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे लेकिन स्टेडियम में आप यह मुकाबला फ्री में जाके देख सकते हैं कोई टिकट नहीं है कोई एक सिंगल पैसा चार्ज नहीं किया जाएगा नोएडा स्टेडियम में फ्री एंट्री फैंस को मिलने वाली है जो कि अफगानिस्तान फैंस के लिए कीवी फैंस के लिए और टीम इंडिया के वो फैंस जो क्रिकेट के दीवाने हैं फ्री में जाकर बिना किसी पैसे के मैच का लुत्फ उठा सकते हैं बाकी पलपल की अपडेट आपको सिर्फ और सिर्फ न्यूज नेशन स्पोर्ट्स पर सबसे पहले मिलेगी न्यूज नेशन अब के ताजा अपडेट के लिए न्यूज नेशन के इस क्यूआर कोड को स्कैन करें