"Inside the Life of a Driver in Saudi Arabia | A Day in the Life Vlog | Shopping Mall Tour"#shorts

दोस्तों सो ही रहे थे तभी मामा का बुलावा आ जाता है सुपर मार्केट जाने के लिए मामा सुपर मार्केट से ग्रोसरी का सामान लेने जाएंगी फिर क्या घर से 5च मिनट की दूरी पर ही लुलू हाइपर मार्केट रहता है वहां पर पहुंच जाते हैं जिसके सामने एक ओथम मोल भी है भाई साहब दोनों का तगड़ा कंपटीशन चलता है फिलहाल अभी के लिए हम लुलू हाइपर मार्केट के अंदर चलते हैं और आपको यहां का कुछ नजारा दिखाते हैं ये भाई बड़ी जल्दी में जा रहे हैं ना ना ना भाई नहीं मैं बड़ी जल्दी में हूं वीडियो को फास्ट करके ये है मार्केट के अंदर का लुभावना नजारा जिसमें लुभावनी सामान और डिस्काउंट लगी सामान को एकदम आगे रख दिया जाता है ताकि कस्टमर ना चाहकर भी खरीदे ये रहा मैं अकेले घूम रहा हूं ताकि आपके लिए वीडियो बना सकूं और यहां पर चिकन ब लाइक इस एरिया में सिर्फ और सिर्फ हमारा राज चलता है और ये इलाका सिर्फ और सिर्फ फ्रूट्स का है जहां पर कई प्रकार और कई कंट्रीज के फ्रूट मिलते हैं इंक्लूडिंग कश्मीर और मैं फिर बाहर आके वेटिंग एरिया में बैठ जाता हूं मामा जब तक शॉपिंग नहीं कर लेती हैं तब तक मुझे यहीं पर इंतजार करना पड़ेगा शॉपिंग हो गई अब चलता हूं दुआओं में याद रखना दोस्त

Share your thoughts