Pak vs Ban: Bangladesh ने Shakib Al Hasan को Team से निकाला! BCB gets legal notice to ban Shakib

Published: Aug 25, 2024 Duration: 00:04:18 Category: Sports

Trending searches: pak vs ban
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्या शाकिब उल हसन को परमानेंटली थैंक यू कर दिया है क्या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब उल हसन की हरकतों के चलते उन्हें क्रिकेट से बाहर निकाल दिया है वेल शाकिब वह खिलाड़ी है जो बांग्लादेश के पहले सुपरस्टार के तौर पर आप कह सकते हैं बांग्लादेश में कई क्रिकेटर अच्छे निकले लेकिन शाकिब अन डाउटेड बांग्लादेश के अगर आप सबसे बड़ स्टार क्रिकेट में देखोगे तो वह शाकिब रहे उसका रीजन था कि वह बैटिंग बॉलिंग दोनों करते थे कप्तान रहे आईपीएल जैसी लीग में लगातार साल दर साल खेलते रहे लेकिन शाकिब की हरकतें शाकिब के लिए परेशानी का सबब बनती रही और अब शाकिब को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नोटिस दिया है और कहा थैंक यू सो मच अब आप थोड़ा साइड हो जाइए शाकिब उल हसन की हरकतें उनके लिए परेशानी का सबब बनती आई है शाकिब पाकिस्तान के खिलाफ में भी रिजवान के ऊपर बॉल फेंकते नजर आए तब भी लोगों ने कहा कि यार ये क्या पागलपन है इतना सीनियर खिलाड़ी लेकिन हरकतें इतनी छुट भैया वाली लेकिन शाकिब पर कुछ दिन पहले एक घटना में इवॉल्व होने का आरोप लगा था बांग्लादेश में घटना हुई थी जिसकी वजह से बहुत-बहुत सेंसिटिव मामला हो गया था और उसी घटना को लेकर जिन 147 लोगों पर आरोप लगा था उसमें शाकिब का भी नाम है इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से नोटिस आया और शाकिब के फ्यूचर का फैसला जो है वह कहा गया है कि पलट दिया जाएगा और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि शाकिब को टीम से निकाल दिया जाए पहले टेस्ट मैच के बाद सेकंड टेस्ट मैच में उन्हें खेलने की इजाजत नहीं होगी जो खबर आई व यह कहती है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक लीगल नोटिस दिया गया है इमीडिएट रिमूवल ऑफ शाकिब उल हसन फ्रॉम ऑल फॉर्म्स ऑफ क्रिकेट यानी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से शाकिब हसल को थैंक यू करो हटाओ तुरंत और यह उनके प्रेसिडेंट की से फैसला लिया क्या है पहला टेस्ट मैच शाकिब अच्छी परफॉर्मेंस दी थी ठीक ठाक थी तीन विकेट फाइनल डे निकाले थे और शाकिब बहुत बुरे नहीं थे पहली इनिंग में भी 15 15 रन बनाए एक विकेट निकाला सेकंड इनिंग में तीन विकेट निकाले विकेट भी इंपॉर्टेंट थे अब्दुल्ला शफीक का साउथ शकील का नसीम का लेकिन अब उन्हें थैंक यू कर दिया गया शाकिब बांग्लादेश के बड़े प्लेयर है 14641 रन 707 विकेट द एवर इन हिस्ट्री ऑफ बांग्लादेश लेकिन शाकिब उतने ही कंट्रोवर्शियल रहे हैं शाकिब हमेशा विवादों में रहे और विवाद और शाकिब का चोली दामन का साथ रहा है शाकिब के साथ जो आज हो रहा है इसके पहले बहुत सारी हरकतें आप देखिए 2019 जब वो अपने करियर की पीक फॉर्म में थे 2019 ओडीआई वर्ल्ड कप शाकिब के फॉर्म अलग लेवल प थी तब शाकिब पर बैन लगा था आईसीसी ने दो साल का बैन लगाया था क्योंकि शाकिब बुकी से मुलाकात करते हैं और आईसीसी को जानकारी नहीं देते और सजा के तौर पर 2 साल बैन उन्हें कर दिया गया इसके बाद 2021 में व आए ढाका प्रीमियर लीग में और सारी हदें पार कर दी अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए शाकिब ने तीनों स्टम को उखाड़कर जमीन पर पटक दिया था काफी कंट्रोवर्शियल वो भी मामला हुआ था 2018 में बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच में शाकिब ने बवाल काटा था अंपायर पर नो बॉल नहीं दि जाने पर आग बबूला हो गए थे और जिस तरह से अंपायर से भिड़ गए वह हैरान था पवेलियन लौट रहे बैट्समैन को बुलाने की की थी ड्रेसिंग रूम में जमकर तोड़फोड़ की थी काफी कंट्रोवर्सी होथ फिर टाइम आउट कंट्रोवर्सी आप सब जानते हैं एंजेलो मैथ्यूस के साथ नागिन डांस में 20 बार इवॉल्व होना अभी हाल फिलहाल में एक फैन के साथ भी बदसलूकी करने का मामला सामने आया था और इन सारी घटनाओं के बाद रिजवान वाली घटना जिसमें रिजवान के ऊपर बॉल फेंक दी गई लेकिन 37 साल के शाकिब अभी हाल फिलहाल पॉलिटिक्स में गए थे शेख हसीना की सरकार में मंत्री थे और जब विवाद हुआ तो इस्तीफा देना पड़ा लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया और अब सवाल यह कि क्या शाकिब इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट पाएंगे बिकॉज ही 37 बहुत मुश्किल है आपको क्या लगता शाख क्या कभी इंटरनेशनल क्रिकेट फिर खेल पाएंगे व्हाट य टेक

Share your thoughts