बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्या शाकिब उल हसन को परमानेंटली थैंक यू कर दिया है क्या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब उल हसन की हरकतों के चलते उन्हें क्रिकेट से बाहर निकाल दिया है वेल शाकिब वह खिलाड़ी है जो बांग्लादेश के पहले सुपरस्टार के तौर पर आप कह सकते हैं बांग्लादेश में कई क्रिकेटर अच्छे निकले लेकिन शाकिब अन डाउटेड बांग्लादेश के अगर आप सबसे बड़ स्टार क्रिकेट में देखोगे तो वह शाकिब रहे उसका रीजन था कि वह बैटिंग बॉलिंग दोनों करते थे कप्तान रहे आईपीएल जैसी लीग में लगातार साल दर साल खेलते रहे लेकिन शाकिब की हरकतें शाकिब के लिए परेशानी का सबब बनती रही और अब शाकिब को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नोटिस दिया है और कहा थैंक यू सो मच अब आप थोड़ा साइड हो जाइए शाकिब उल हसन की हरकतें उनके लिए परेशानी का सबब बनती आई है शाकिब पाकिस्तान के खिलाफ में भी रिजवान के ऊपर बॉल फेंकते नजर आए तब भी लोगों ने कहा कि यार ये क्या पागलपन है इतना सीनियर खिलाड़ी लेकिन हरकतें इतनी छुट भैया वाली लेकिन शाकिब पर कुछ दिन पहले एक घटना में इवॉल्व होने का आरोप लगा था बांग्लादेश में घटना हुई थी जिसकी वजह से बहुत-बहुत सेंसिटिव मामला हो गया था और उसी घटना को लेकर जिन 147 लोगों पर आरोप लगा था उसमें शाकिब का भी नाम है इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से नोटिस आया और शाकिब के फ्यूचर का फैसला जो है वह कहा गया है कि पलट दिया जाएगा और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि शाकिब को टीम से निकाल दिया जाए पहले टेस्ट मैच के बाद सेकंड टेस्ट मैच में उन्हें खेलने की इजाजत नहीं होगी जो खबर आई व यह कहती है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक लीगल नोटिस दिया गया है इमीडिएट रिमूवल ऑफ शाकिब उल हसन फ्रॉम ऑल फॉर्म्स ऑफ क्रिकेट यानी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से शाकिब हसल को थैंक यू करो हटाओ तुरंत और यह उनके प्रेसिडेंट की से फैसला लिया क्या है पहला टेस्ट मैच शाकिब अच्छी परफॉर्मेंस दी थी ठीक ठाक थी तीन विकेट फाइनल डे निकाले थे और शाकिब बहुत बुरे नहीं थे पहली इनिंग में भी 15 15 रन बनाए एक विकेट निकाला सेकंड इनिंग में तीन विकेट निकाले विकेट भी इंपॉर्टेंट थे अब्दुल्ला शफीक का साउथ शकील का नसीम का लेकिन अब उन्हें थैंक यू कर दिया गया शाकिब बांग्लादेश के बड़े प्लेयर है 14641 रन 707 विकेट द एवर इन हिस्ट्री ऑफ बांग्लादेश लेकिन शाकिब उतने ही कंट्रोवर्शियल रहे हैं शाकिब हमेशा विवादों में रहे और विवाद और शाकिब का चोली दामन का साथ रहा है शाकिब के साथ जो आज हो रहा है इसके पहले बहुत सारी हरकतें आप देखिए 2019 जब वो अपने करियर की पीक फॉर्म में थे 2019 ओडीआई वर्ल्ड कप शाकिब के फॉर्म अलग लेवल प थी तब शाकिब पर बैन लगा था आईसीसी ने दो साल का बैन लगाया था क्योंकि शाकिब बुकी से मुलाकात करते हैं और आईसीसी को जानकारी नहीं देते और सजा के तौर पर 2 साल बैन उन्हें कर दिया गया इसके बाद 2021 में व आए ढाका प्रीमियर लीग में और सारी हदें पार कर दी अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए शाकिब ने तीनों स्टम को उखाड़कर जमीन पर पटक दिया था काफी कंट्रोवर्शियल वो भी मामला हुआ था 2018 में बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच में शाकिब ने बवाल काटा था अंपायर पर नो बॉल नहीं दि जाने पर आग बबूला हो गए थे और जिस तरह से अंपायर से भिड़ गए वह हैरान था पवेलियन लौट रहे बैट्समैन को बुलाने की की थी ड्रेसिंग रूम में जमकर तोड़फोड़ की थी काफी कंट्रोवर्सी होथ फिर टाइम आउट कंट्रोवर्सी आप सब जानते हैं एंजेलो मैथ्यूस के साथ नागिन डांस में 20 बार इवॉल्व होना अभी हाल फिलहाल में एक फैन के साथ भी बदसलूकी करने का मामला सामने आया था और इन सारी घटनाओं के बाद रिजवान वाली घटना जिसमें रिजवान के ऊपर बॉल फेंक दी गई लेकिन 37 साल के शाकिब अभी हाल फिलहाल पॉलिटिक्स में गए थे शेख हसीना की सरकार में मंत्री थे और जब विवाद हुआ तो इस्तीफा देना पड़ा लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया और अब सवाल यह कि क्या शाकिब इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट पाएंगे बिकॉज ही 37 बहुत मुश्किल है आपको क्या लगता शाख क्या कभी इंटरनेशनल क्रिकेट फिर खेल पाएंगे व्हाट य टेक