Airlines flight IC-814 HIJACK

24 दिसंबर 1999 की शाम 5 बजे के करीब नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट से नई दिल्ली जाने वाली इंडियन एयरलाइंस की एक फ्लाइट आई 814 को पाकिस्तान के पांच आतंकियों द्वारा हाईजैक कर लिया जाता है इस फ्लाइट में कुल 176 यात्रियों के अलावा पायलट समेत 15 क्रू मेंबर थे लेकिन किसे पता था कि यह विमान भारत के इतिहास में एक तारीख बनकर रह जाएगा आतंकियों ने विमान को पांच देशों में लेकर गए फिर आतंकियों ने पायलट को मजबूर किया कि फ्लाइट पाकिस्तान लेकर चलो लेकिन फ्लाइट में इधन कम था तो उनको मजबूरन ही अमृतसर में लैंड करना पड़ा इधन लेने के लिए लेकिन वहां पे इधन नहीं लिया गया और दुबई के लिए रवाना हो गया फिर फ्लाइट दुबई के रास्ते होते हुए अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर पहुंचती पाकिस्तान के आतंकियों को प्लेन हाईजैक करने का मुख्य रीजन था भारत में बंद पांच खुखार आतंकियों को रिलीज करवाना और भी डिटेल्स के लिए मेरा फुल वीडियो देख सकते हो

Share your thoughts