Rahul Gandhi to kick-start J-K Assembly Elections campaign from Anantnag

[संगीत] ब [संगीत] आज राहुल गांधी यहां आ रहा है तो कैसा आपको लग रहा है और क्या-क्या उम्मीदें हैं बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि उन्होंने पिछले आपने सुना होगा जब वो पिछली बार एलस के लिए आए थे श्रीनगर उन्होंने कहा कि यहां पे कश्मीर के साथ जो बलड रिलेशन है वो मेरी है तो बहुत खुश है यहां के जो आवाम है बहुत खुश है ज्यादातर साउथ कश्मीर यहां प्यार सारे पार्टिसिपेट करेंगे उनको इस्तकबाल करेंगे यहां पे आने के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं तहे दिल से कि वो यहां पे हमारे यहां पे कैंपेन में भी आ रहे हैं मीर साहब की कंपेन में बहुत खुश है बताए आज राहुल गांधी य आने वाले तो क्या क्या उम्मीद है आपको यस साउथ कश्मीर साउथ कश्मीर की बात पूरे कश्मीर से हम सब लोग राहुल जी को चाहते हैं और उनके आने का इंतजार कर रहे हैं सुबह से ही सुबह 7:00 बजे से ही पूरे कश्मीर वैली से करना से कुपरा से श्रीनगर से अनंतनाग से हर जगह से कार्यकर्ता है लोग हैं आम लोग हैं राहुल जी के लिए यहां पे आ रहे हैं उनका इस्तकबाल कर रहे हैं बहुत खुशी से और उम्मीद भी है बहुत सारी राहुल जी से बहुत समझो कि डिकेड्स के बाद राहुल जी जैसा कोई नेता पूरे इस सर जमन हिंदुस्तान में पैदा हुआ है कि जो अमन शांति की बात और आपसी भाईचारे को लेके जो सियासत कर रहा है जो कि नफरत की राजनीति नहीं कर रहा है

Share your thoughts