Nova H1 Earphone and Kamala Harris Controversy #kamalharris

आजकल यूएस में इलेक्शन का माहौल है और कमला हैरिस की यरिंग को लेकर बड़ी कंट्रोवर्सी चल रही है एक प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान मीडिया ने कमला हैरिस की यरिंग स्पॉट किए और उनको no1 कंपनी के वायरलेस ईयरफोन बताया कमला जी नेवा के इयरफोंस पहने हो या ना पहने हो बट इस कंट्रोवर्सी से no1 के वायरलेस ईयरफोन का तगड़ा वाला प्रमोशन हो गया अब जाहिर सी बात है कि कॉपी कैटस भी इस अपॉर्चुनिटी का एडवांटेज लेंगे और इस ईयरफोन की डुप्लीकेट कॉपीज मार्केट में भर-भर के आ जाएंगी बट अगर नवा समझदार हुई और उसने अपने इस इनोवेटिव ईयरफोन का पे पेटेंट कराया होगा तो हमने सोचा कि चलो चेक करते हैं कि नवा ने इस डिवाइस का कोई पेटेंट कराया भी है या नहीं ये चेक करने के लिए हमने फ्री पेटेंट डेटाबेस google2 की हेल्प ली google2 रिलेटिव एक्टिविटी चेक करने में हेल्प कर सकता है हमारी सर्च ट्रिंग ने ढूंढ निकाला नवा का वो पेटेंट नवा ने ये पेटेंट यूएस के साथ-साथ जापान कोरिया चाइना एंड यूरोपियन कंट्रीज में भी फाइल कराया हुआ है अगर आप सीखना चाहते हो फ्री में पेटेंट सर्च करना एआई से और फ्री पेटेंट डेटाबेस से सर तो जल्दी फॉलो करो

Share your thoughts