Diljit Dosanjh Announces Pakistan Tour After India | Hungama Express

ग्लोबल सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ दुनिया भर में अपनी पंजाबी म्यूजिक टूर दिलो मिनाती की कामयाबी की बदौलत स्टेडियम के स्टेडियम सोल्ड आउट करते हुए रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाकर दुनिया को हैरान और परेशान कर रहे हैं अकारी के मैदान में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस बहस यत सिंगर सोलो एल्बम्स की ब्लॉकबस्टर कामयाबी इंग्लिश ना जानने के बावजूद भी इंटरनेशनल प्रोग्राम्स में बतौर मेहमान शिरकत पंजाबी गाने ललकारा से 11वी अवार्ड में नामजद गी और दिलो मिनाती कंसर्ट्स की खिड़की तोड़ कामयाबी के बाद अब दिलजीत ने पूरी दुनिया फतह करने के बाद अपने भारतीय मतदा हों को खुशखबरी सुना दी है लंदन अमेरका और कनाडा समेत दुनिया भर के मुख्तलिफ हिस्सों में सोल्ड आउट स्टेडियम की बदौलत बड़े-बड़े फनकार के रिकॉर्ड्स तोड़ने वाले ग्लोबल सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने instagram2 सांझ की जानिब से इंडिया टूर की खुशखबरी सुनते ही मतदा हों की खुशी की इंतिहा ना रही क्योंकि इससे पहले भी ग्लोबल सुपरस्टार के मुख्तलिफ instagram2 पूरी दुनिया की तरह दलो मिनाती कंसर्ट के शहर में गिरफ्तार होंगे जो कि अब उनके इंडिया टूर से मुमकिन है भारतीय गुलू का गप्पी गिरवाल की जानिब से हालिया पाकिस्तान विजिट के बाद पाकिस्तानी मतदा हों में भी दिलजीत दोसांज को लाइव देखने की उमंग जाग उठी ग्लोबल स्टार दिलजीत दोसांज की पाकिस्तान में फैन फॉलोइंग भी किसी और इंडियन पंजाबी आर्टिस्ट से कम नहीं है जिसका मुंह बोलता सबूत उनकी पाकिस्तान में रिलीज होने वाली फिल्म जट एंड जूलियट 3 का पाकिस्तान में होने वाला रिकॉर्ड बिजनेस है दिलजीत तुसान जो अपने पाकिस्तानी मतदा हों को पाकिस्तान आने का ग्रीन सिग्नल भी दे चुके हैं जहां उन्होंने एक एक्स सारफ के पाकिस्तान टूर के सवाल पर पाकिस्तान आने की हामी भी भरी अब देखना यह है कि क्या वाकई ग्लोबल सुपरस्टार पाकिस्तानी मतदा हों से किया हुआ अपना वादा इंडियन टूर के बाद मुमकिन करते हैं या यह वादा उस कहावत की तरह ही रहेगा कि वह वादा ही क्या जो वफा हो जाए m

Share your thoughts