तो दोस्तों आपने वो न्यूज तो सुनी होगी कि नासा ने अपने दो साइंटिस्ट दो एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन पर भेजे थे उसमें से एक थी सुनीता विलियम्स और दूसरे थे वरी विलमोर यह स्पेस स्टेशन पर गए थे 5 जून को और आ दिन रुकने के बाद इनको वापस आना था लेकिन य वहां पर फस गए वजह थी कि जो बोइंग एयरक्राफ्ट था जो इनको लेके गया था उसका एक ट्रस्टर में से हीलियम गैस लीक कर रही थी नासा को यह बात पता थी फिर भी उन्होंने उसको जाने दिया वहां पहुंचने के बाद जो बोइंग एयरक्राफ्ट उसके चार पांच र में से भी हीलियम गैस लीक करने लगी तो अब इसको देखते हुए नासा ने स्पेस एकस को बोला है कि हम दोनों मिलके एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हैं और इनको वापस लेकर आते हैं हो सकता है इनको वापस लाने में 90 दिन का समय और लगे यानी कि नासा ने बोला है कि फरवरी तक हम इनको वापस लेके आ जाएंगे हीलियम का काम ये होता है कि वो एयरक्राफ्ट का टेंपरेचर को मेंटेन करता है जब वो अर्थ के एटमॉस्फियर में वापस आएंगे तो उस समय हीलियम गैस बहुत जरूरी है और वही गैस लीक कर रही है तो ये था भाई है ना तो आशा करते हैं सुदर विलियम सही सलामत वापस आए ठीक है