WILL SHE BACK? | Sunita Williams In Space 2024 | 𝐒𝐮𝐧𝐢𝐭𝐚 𝐖𝐢𝐥𝐥𝐢𝐚𝐦𝐬 Space Story | IFAS

तो दोस्तों आपने वो न्यूज तो सुनी होगी कि नासा ने अपने दो साइंटिस्ट दो एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन पर भेजे थे उसमें से एक थी सुनीता विलियम्स और दूसरे थे वरी विलमोर यह स्पेस स्टेशन पर गए थे 5 जून को और आ दिन रुकने के बाद इनको वापस आना था लेकिन य वहां पर फस गए वजह थी कि जो बोइंग एयरक्राफ्ट था जो इनको लेके गया था उसका एक ट्रस्टर में से हीलियम गैस लीक कर रही थी नासा को यह बात पता थी फिर भी उन्होंने उसको जाने दिया वहां पहुंचने के बाद जो बोइंग एयरक्राफ्ट उसके चार पांच र में से भी हीलियम गैस लीक करने लगी तो अब इसको देखते हुए नासा ने स्पेस एकस को बोला है कि हम दोनों मिलके एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हैं और इनको वापस लेकर आते हैं हो सकता है इनको वापस लाने में 90 दिन का समय और लगे यानी कि नासा ने बोला है कि फरवरी तक हम इनको वापस लेके आ जाएंगे हीलियम का काम ये होता है कि वो एयरक्राफ्ट का टेंपरेचर को मेंटेन करता है जब वो अर्थ के एटमॉस्फियर में वापस आएंगे तो उस समय हीलियम गैस बहुत जरूरी है और वही गैस लीक कर रही है तो ये था भाई है ना तो आशा करते हैं सुदर विलियम सही सलामत वापस आए ठीक है

Share your thoughts