J&K Assembly Election: BJP Workers Express Anger Over Ticket Change for Shri Mata Vaishno Devi Seat

ये वार्निंग दूंगी हर बंदे को क्योंकि ये गोहत्या है एक नया चेहरा लाने का एक पहले बंदे को बोलना तुझे हमने टिकट दी फिर एकदम से उसकी टिकट ले लेना ये पार्टी को मुझे नहीं पता पार्टी को किसने कैसी रिपोर्ट दी है पर ये सरासर गलत है और इसमें मैं ये भी बोलूंगी कि रोहित दुबे को इतने लोग उसको सपोर्ट करते थे कि हद से ज्यादा अगर आज पार्टी ने आज फैसला जो भी किया गलत किया और आठ हम जब भी लोगों के बीच जाते थे हमने दिन नहीं देखा रात नहीं देखी हम लोगों ने दिन रात काम किया पार्टी ने फिर भी हमें मौका दिया कि आप वोट डालें हमने शरे आम रोहित दुबे को वोट डाले 85 पर रोहित को वोट पड़े आज फिर भी इन्होंने तीसरे दिन टिकट हमारी काटी ठीक है ये सरासर गलती है

Share your thoughts