Vladimir Putin कमला हैरिस और US Presidential Election | क्या Trump फिर बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति?

Published: Sep 14, 2024 Duration: 00:00:42 Category: News & Politics

Trending searches: when is the presidential election
रूसी राष्ट्रपति ब्लामर पुतिन ने अपने बयान से सबको चौखा दिया जब उन्होंने यह कहा कि वह चाहते हैं कि कमला हैरिस यूएस का प्रेसिडेंट बने लेकिन सबको पता है कि डेमोक्रेटिक पार्टी इस बात के लिए ट्रंप को टारगेट करती रही है कि वह पुतिन के दोस्त हैं रशिया के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर रखते हैं जबकि ब्लामर पुतिन का स्टेटमेंट बिल्कुल अपोजिट है पुतिन ने तो कमला हैरिस की तारीफ करते हुए यहां तक कह दिया कि मुस्कुराते हुए उन्हें कमला हैरिस बहुत अच्छी लगती हैं लोग इसे पुतिन की चाल कह रहे हैं और उनके तेज दिमाग की प्रशंसा कर रहे हैं क्योंकि उनका यह स्टेटमेंट ट्रंप को यूएस इलेक्शन में फायदा पहुंचा सकता है इसे कहते हैं 5जी चेस स्ट्रेटेजी कहीं पे निगाहे कहीं पे निशाना

Share your thoughts