दोस्तों यह कहानी है रिचर्ड विलियम्स की जो महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना और वनस विलियम्स के पिता हैं रिचर्ड वो इंसान थे जिनके पास एक दूरदर्शी नजरिया था जिन्होंने पहले ही अपनी बेटियों में वो ग्रेटनेस देख ली थी जिसे दुनिया ने बहुत बाद में पहचाना टेनिस में कोई फॉर्मल ट्रेनिंग ना होने के बावजूद उन्होंने खुद ही इस गेम को सीखा ताकि वे अपनी बेटियों को सिखा सके उन्होंने बेटियों की सक्सेस के लिए उनके पैदा होने से पहले ही एक 78 पेज का प्लान तैयार किया और उसे अधिक संकल्प के साथ फॉलो भी किया रिचर्ड ने सेलेना और वीनस को कॉमटन कैलिफ कनिया के पब्लिक कोर्ट्स पर ट्रेन किया वो उन्हें सुबह 5:00 बजे उठाते स्कूल से पहले और फिर स्कूल के बाद प्रैक्टिस करवाते चाहे मौसम कैसा भी हो या उन्हें कैसी भी चुनौतियों का क उन्हे सामना करना पड़े उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को नेगेटिविटी से दूर रखा उनकी मेंटल टफनेस को बढ़ाने पर फोकस किया और सिखाया कि चैंपियन सिर्फ कोर्ट पर नहीं बल्कि माइंड में भी बनते हैं यह कहानी है ग्रेड विजन और एक पिता की अपने बच्चों के प्रति अटूट भरोसे की सैल्यूट टू रिचर्ड विलियम्स