एक पिता का सपना: Richard Williams ने कैसे बनाया Serena और Venus को टेनिस का महान खिलाड़ी

दोस्तों यह कहानी है रिचर्ड विलियम्स की जो महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना और वनस विलियम्स के पिता हैं रिचर्ड वो इंसान थे जिनके पास एक दूरदर्शी नजरिया था जिन्होंने पहले ही अपनी बेटियों में वो ग्रेटनेस देख ली थी जिसे दुनिया ने बहुत बाद में पहचाना टेनिस में कोई फॉर्मल ट्रेनिंग ना होने के बावजूद उन्होंने खुद ही इस गेम को सीखा ताकि वे अपनी बेटियों को सिखा सके उन्होंने बेटियों की सक्सेस के लिए उनके पैदा होने से पहले ही एक 78 पेज का प्लान तैयार किया और उसे अधिक संकल्प के साथ फॉलो भी किया रिचर्ड ने सेलेना और वीनस को कॉमटन कैलिफ कनिया के पब्लिक कोर्ट्स पर ट्रेन किया वो उन्हें सुबह 5:00 बजे उठाते स्कूल से पहले और फिर स्कूल के बाद प्रैक्टिस करवाते चाहे मौसम कैसा भी हो या उन्हें कैसी भी चुनौतियों का क उन्हे सामना करना पड़े उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को नेगेटिविटी से दूर रखा उनकी मेंटल टफनेस को बढ़ाने पर फोकस किया और सिखाया कि चैंपियन सिर्फ कोर्ट पर नहीं बल्कि माइंड में भी बनते हैं यह कहानी है ग्रेड विजन और एक पिता की अपने बच्चों के प्रति अटूट भरोसे की सैल्यूट टू रिचर्ड विलियम्स

Share your thoughts