@ASM NEWS] वायरल वीडियो , मोबाइल छुड़ाने के खातिर में काफी दूर तक घिसटती चली गई छात्रा

Published: Sep 08, 2024 Duration: 00:01:12 Category: News & Politics

Trending searches: asm
नमस्कार मैं अदीबा हिंदुस्तानी आप देख रहे हैं आज शहर में समाचार बने रहिए हमारे साथ कुछ ताजा और नई खबरों के साथ मोबाइल छुड़ाने के खातिर काफी दूर तक घी सती चली गई छात्रा दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस टाइम जमकर वायरल हुआ है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक लड़की बाइक सवार लोगों से किसी चीज को छुड़ाने के लिए बाइक के साथ घिस हुई रोड पर जा रही है बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो पंजाब के जलंधर का है जहां एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा लक्ष्मी से बाइक सवार तीन लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया लक्ष्मी ने एक लुटेरे का हाथ पकड़ लिया व दूर तक घिसते चली गई कपड़े फट गए लेकिन मोबाइल नहीं छुड़ा पाई और लुटेरे भाग निकले बात करें इस लड़की के जज्बे की तो अगर इस तरह का जज्बा अपने अंदर सभी लड़कियां पैदा करें तो इस तरह वारदात को अंजाम देने वालों के खुद हौसले पस्त हो जाएंगे सभी लोग खबर कुछ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि घटना को अंजाम देने वाले पकड़े जाए संवाददाता यासिर शमसी की रिपोर्ट

Share your thoughts