ये आदमी अपनी तीनों बेटियों को खुश करना चाहता है पहली बेटी आती है और जो साफ कर्मचारी के वहां पे जूस फेंक के चली जाती है दूसरी बेटी आती है पैसे तो देती है पर फेंक के देती है तो उसे पसंद नहीं आता और तीसरी बेटी आती है उसे पानी देती है वर्कर को और दूसरे गेट से चले जाती है तीनों बेटियों को बैठाया जाता है पहले को गंदा कपड़ा दिया जाता है दूसरे को मेंटोस का खाली पैकेट एंड जो तीसरी रहती है उसको घर की प्रॉपर्टी दिया जाता है क्योंकि वही इसकी मालिक रहती