अरबाज खान के साथ भले मलायका का रिश्ता खत्म हो गया हो लेकिन पिता अनिल मेहता के निधन की खबर सुनने के बाद वही पहले ऐसे शख्स थे जो स्पॉट पर पहुंचे थे इसके बाद पूरा खान परिवार एक-एक करके मलायका की मां के घर आयशा मनौर में नजर आया अंतिम संस्कार के बाद सलमान खान भी इस मुश्किल घड़ी में मलायका से मिलने पहुंचे और सात सालों बाद दोनों का आमना सामना हुआ हेलो मैं हूं भावना साखला और आप देख रहे हैं न्यू 188 इंडिया ओरिजनल्स मलायका अरोड़ा के लिए पिछले दो दिन जिंदगी के उन बुरे दिनों में शुमार हो गए हैं जिनको शायद ही कभी वो भूल पाएंगे एक्ट्रेस मलायका रोड़ा के पिता अनल मेहता दुनिया को अलबरा कह गए हैं पिता की मौत के बाद उनके साथ उनकी मां और बहन अमृता का रो रो कर बुरा हाल है इस मुश्किल वक्त में पूरा बॉलीवुड उनके साथ खड़ा है लेकिन सबसे ज्यादा जिस परिवार की चर्चा हो रही है वो है खान परिवार मलायका का एक्स ससुराल अरबाज खान के साथ भले मलायका का रिश्ता खत्म हो गया है लेकिन उनके पिता अनिल मेहता के निधन के बाद पूरा खान परिवार उनके साथ में नजर आया यहां तक कि अरबाज खान ही वो पहले ऐसे शख्स थे जो स्पॉट पर पहुंचे जबकि खुद मलायका भी वहां नहीं थी इसके बाद सलीम खान सलमा खान हेलन अर्पिता खान शर्मा अलवीरा अग्निहोत्री पूरा खान परिवार मलायका के परिवार को दिलासा देने पहुंचा और अब सलमान खान जिनके लिए कहा जाता है कि वह मलायका से अर्से से नहीं मिले हैं व भी अपने छोटे भाई अरबाज की एक्स वाइफ मलायका के मुश्किल वक्त में उनसे मिलने पहुंचे 12 सितंबर को अनिल मेहता के अंतिम संस्कार के बाद सलमान खान तुरंत मलायका रोड़ा की मां के घर पहुंचे इस दौरान उनके चेहरे पर उदासी भी साफ देखी जा सकती है लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान भारी सिक्योरिटी के साथ मलायका रोड़ा के घर पहुंचे थे इस दौरान वह काफी गंभीर दिखे सलमान शांति से भीड़ के भीग से अंदर चले गए साल 2017 में अपने छोटे भाई अरबाज खान से तलाक के बाद यह पहली बार है कि सलमान ने मलायका के साथ मुलाकात की है सलीम खान से अमृता खान तक उनके परिवार का एक-एक सदस्य इस मु घड़ी में उनके साथ दिखा है यहां तक कि अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान भी उनके साथ खड़ी है आपको बता दें कि मलायका के पिता अनिल मेहता ने अपने घर आयशा मनौर की छठी मंजिल से कथित तौर पर कूद कर जान दे दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है और शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का केस बताया गया टॉप्स रिपोर्ट भी अब आ गई है जिसके बाद उनकी मौत के कारणों का भी खुलासा हो गया है टोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक अनिल का निधन सिर पैर और हाथों में लगी कई सारी चोट की वजह से हुआ है पुलिस ने परिवार वालों के साथ पड़ोसियों के स्टेटमेंट्स भी रिकॉर्ड कर लिए हैं हालांकि जांच अभी भी चल रही है अरबाज खान के साथ मलायका के तलाक को 7 साल गुजर जाने के बावजूद खान परिवार इस कठिन समय में मलायका के साथ खड़ा है यह प्यार देखने के बाद नेटीजंस खान परिवार को सलाम कर रहे हैं लेकिन आपका क्या कहना है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और ऐसे ही वीडियोस के लिए जुड़े रहिए न्यू 8 इन इंडिया ओरिजनल्स के साथ [संगीत]