Paralympics 2024 में Medal जीतने के बाद Ajeet Singh ने बताया Silver से खुश क्यों नहीं होते खिलाड़ी?

हां यह काफी रिसर्च भी की गई है इस पर कि सिल्वर वाला उतना खुश नहीं रहता है जबक ब्रोंज वाला और गोल्ड वाला उनमें जो एक्साइटमेंट रहता है व नेक्स्ट लेवल का पूरा रहता है मैं क्योंकि आप एक बड़े इवेंट से जब चूक जाते हो तो व अगले चार साल में फिर से आएगा फिर क्या परिस्थितियां रहेंगी कैसे क्या रहेगा तो इन सब चीजों को मैं अपने मद नजर रखते हुए सारी कंपटीशन प्रिपरेशन कर रहा था और इसमें कंपटीशन में भी मेरी फर्स्ट फोर्थ रोफ नहीं निकल रही थी उस रेंज की जहां मुझे लगे कि नहीं मैं मेडल में श्यर हूं मुझे फिर भी एक फियर था कि अगर मैं इस रेंज में रहूंगा जो अभी थ्रो चल रही है तो कोई नीचे से आके हमें फोर्थ फिफ्थ कर देगा तो इन सब चीजों को कैलकुलेट करके मैं अपना एफर्ट वेस्ट नहीं करना चाह रहा था

Share your thoughts