Avani Lekhara: The First Indian Woman to Win 3 Paralympic Medals! #informative #avanilekhara

रीड की हड्डी में गहरी चोट होने के बावजूद इस लड़की ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसकी पीएम मोदी ने भी तारीफ करी है गुजरात की रहने वाली अवनी लेखरा सिर्फ 11 साल की थी जब एक कार एक्सीडेंट में इनकी रीड की हड्डी में मेजर इंजरी आ गई थी जिससे इनके लोअर बॉडी पार्ट्स कमजोर हो गए थे इस हादसे के बाद इनके फादर ने इन्हें स्पोर्ट्स के लिए मोटिवेट किया जिसके बाद शूटिंग को इन्होंने अपना करियर ऑप्शन चुना 2021 के टोक्यो पैरालंपिक्स में इन्होंने 10 मीटर एयर राइफल्स में गोल्ड और 50 मीटर में ब्रॉन्ज जीता था लेकिन अवनी यहां कहां रुकने वाली थी 29 अगस्त से स्टार्ट हुए पेरिस पैरालंपिक्स के दूसरे ही दिन अवनी लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल्स के इवेंट में रिकॉर्ड 29.7 पॉइंट्स हासिल कर हमारे देश को गोल्ड मेडल जिताया इसके साथ ही यह पैरालंपिक्स में तीन मेडल जीतने वाली पहली लेडी भी बन चुकी है जिसके लिए पीएम मोदी ने इनकी तारीफ भी की

Share your thoughts