कांग्रेस पार्टी के लोग इतना सारा इंस्टीट्यूशनल और सिस्टमिक व्यवस्था गत तरीके से कवर अप किया जा रहा है ममता बैनर्जी की सरकार के द्वारा तो एक ट्वीट छोड़कर राहुल गांधी ने क्या कहा कि यह डिस्ट्रक्शन है मुझे डिस्ट्रक्ट मत कीजिए प्रियंका वाडरा जी जो अलग-अलग जगहों पर पहुंच जाती है आज वह वहां नहीं पहुंची आज सवाल यह बनता है कि जब अधि रंजन चौधरी भी कह रहे हैं कि बहुत कुछ छिपाया जा रहा है तो लड़की हूं और संविधान बचाव वाली जो मंडली है वह ममता बैनर्जी के साथ आज भी किस प्रकार से समर्थन देते नजर आ रही है कम से कम अब उनको ममता बैनर्जी का इस्तीफा मांगना चाहिए