#watch | Shehzad Poonawalla Urges Rahul Gandhi to Take a Clear Stand Against Mamata Government

कांग्रेस पार्टी के लोग इतना सारा इंस्टीट्यूशनल और सिस्टमिक व्यवस्था गत तरीके से कवर अप किया जा रहा है ममता बैनर्जी की सरकार के द्वारा तो एक ट्वीट छोड़कर राहुल गांधी ने क्या कहा कि यह डिस्ट्रक्शन है मुझे डिस्ट्रक्ट मत कीजिए प्रियंका वाडरा जी जो अलग-अलग जगहों पर पहुंच जाती है आज वह वहां नहीं पहुंची आज सवाल यह बनता है कि जब अधि रंजन चौधरी भी कह रहे हैं कि बहुत कुछ छिपाया जा रहा है तो लड़की हूं और संविधान बचाव वाली जो मंडली है वह ममता बैनर्जी के साथ आज भी किस प्रकार से समर्थन देते नजर आ रही है कम से कम अब उनको ममता बैनर्जी का इस्तीफा मांगना चाहिए

Share your thoughts