लास्ट एपिसोड में हमने देखा था कि एलेक्स पोर्टल के थ्रू एक शिप पर चला गया था जहां उसे बहुत सारा इम्मोर्टल ब्लड मिला था जिसने एलेक्स को कुछ विजंस दिखाए थे जिससे एलेक्स को पता चला था कि उसके एंसेट में से एक ने एक डिजास्टर को रोकने के लिए अपना बलिदान दिया था लेकिन इसके बावजूद भी प्रेजेंट टाइम में एलेक्स की ब्लड लाइन वाले लोगों को पापी खून वाला कहा जाता था इसलिए एलेक्स ने फैसला किया था कि वह एक ना एक दिन सबके सामने सच लाकर रहेगा इसके बाद एलेक्स पर उन्हीं क्रिएचर्स ने हमला कर दिया था जिनमें से एक से एलेक्स ने एक स्वर्ड छीन ली थी और फिर वह उस जगह से बाहर आ गया था अब आगे तो एपिसोड 18 की शुरुआत में रैबिट गर्ल उस स्वर्ट को एक्टिवेट करने की कोशिश करती है पर उससे कुछ भी नहीं होता आगे एलेक्स उन सबको बता देता है कि उसके साथ पोर्टल के दूसरी तरफ क्या-क्या हुआ था साथ ही एलेक्स उन सबसे बोलता है कि मैंने उन सीनियर को प्रॉमिस करा है कि मैं एक ना एक दिन फ्यूचर में पापी खून वाले लोगों का सच सबके सामने लाकर रहूंगा इस पर मोटा लड़का कहता है कि तुम फ्यूचर की बात कर रहे हो तो मैं भी एक बात बताना चाहता हूं कि मेरे मास्टर ने एक बार कहा था कि फ्यूचर बहुत ही निर्दय होने वाला है क्योंकि फ्यूचर में एक बंदा आएगा जो ना कि पास्ट से होगा ना प्रेजेंट से और व फ्यूचर में आकर एक भुक्कर से मदद मांगेगा यह सुनके अलेक्स कहता है कि ऐसा लग रहा है कि तुम मेरी ही बात कर रहे हो क्योंकि सबसे ज्यादा तो मुझे ही भूख लगती है ऊपर से मैं बहुत ताकतवर भी हूं यह सुनके बोलने वाला पत्थर कहता है कि ये क्या बकवास चल रही है क्या इस मोटे का मास्टर कोई पागल पाल था इस पर वह मोटा लड़का कहता है कि तुम्हें कैसे पता कि मेरा टीचर पागल था यह सुनके बोलने वाला पत्थर भी हैरान हो जाता है तभी मोटा लड़का कहता है कि मेरा टीचर इस हद तक पागल है कि उसने मेरे को कई बार जमीन में जिंदा गाड़ दिया था ताकि मैं कई दिनों का खाना ना खाऊं जिससे मुझे ज्यादा भूख लगे और मैं एक भुक्कड़ बन जाऊं क्योंकि वह मुझे ही फ्यूचर वाला भुक्कड़ बनाना चाहते थे और उन्हीं की वजह से आज मैं इतना मोटा हो गया हूं यह सुनके एलेक्स कहता है कि लगता है तुम रा टीचर बहुत समझदार था और हो सकता है उन्होंने फ्यूचर में मुझे देखा हो क्योंकि मैं ही फ्यूचर बनूंगा तभी रैबिट गर्ल बोलती है कि यह सब बकवास बंद करो और मुझे यह बताओ कि तुमने इम्मोर्टल रा तो हासिल कर लिया है अब तुम्हारा अगला प्लान क्या है इस पे एलेक्स कहता है कि मेरा अगला स्टेप है कि मैं एक और इम्मोर्टल रा जनरेट करना चाहता हूं इस पर वो मोटा लड़का कहता है कि क्या तुम पागल हो गए हो और क्या तुम्हें मरने से डर नहीं लगता तभी सेकंड बॉडी एलेक से बोलती है कि तुम्हें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और सबसे पहले नई-नई अपॉर्चुनिटी ढूंढकर खुद के फाउंडेशन को स्टेबल करना चाहिए अब वो सब एंट इम्मोर्टल वर्ल्ड के बरियल एरिया में आ जाते हैं जहां पहुंचकर मोटा लड़का कहता है कि मैंने सुना है कि बरियल एरिया पास्ट में एक अरेना हुआ करता था जिसके कारण यहां कई मास्टर्स मारे गए हैं और हमें यहां कई ट्रेजर्स भी मिल सकते हैं पर बरियल एरिया में जाने के लिए हमें एक फॉर्मेशन को तोड़ना होगा तभी एलेक्स को वहां पर एक बहुत बड़ा हाथ दिखता है जिसे देखकर एलेक्स के सीने में हलचल होती है और वह बोलता है कि लगता है कि इस जगह से मेरा कोई रिलेशन है अब वह सब आगे बढ़ने लगते हैं जहां जैसे ही वह फॉर्मेशन के पास पहुंचते हैं तभी अचानक से एलेक्स की बॉडी से एक एनर्जी बाहर आती है और उन्हें विजंस दिखाती है कि यहां पर एक बहुत ताकतवर मास्टर मरा था तभी मोटा लड़का कहता है कि मैंने सुना था कि निंग चवान को यहां कई सारे ट्रेजर्स मिले थे लेकिन उसे यहां किसी मास्टर की बॉडी नहीं मिली यह सुनके एलेक्स अपनी तलवार बाहर निकालते हुए कहता है कि तब तो वो बॉडी जरूर इस फॉर्मेशन के नीचे होगी अब एलेक्स अपनी तलवार से वो फॉर्मेशन तोड़ देता है जिसके बाद वहां से बहुत ज्यादा इम्मोर्टल औरा बाहर आने लगता है इधर हम देखते हैं कि दूर से उन सबको एक बीस्ट और एक बंदा देख रहे थे अब एलेक्स और बाकी सब फॉर्मेशन के नीचे वाली जगह पर आ जाते हैं जहां उन्हें अपने सामने एक बॉडी दिखाई देती है जो कि एक इम्मोर्टल बॉडी थी और एचट एरा से यहां थी तभी वो मोटा लड़का कहता है कि यहां तो सच में एक इम्मोर्टल बॉडी है इस पे एलेक्स कहता है कि पर दुख की बात है कि इसकी स्ट्रांगेस्ट इम्मोर्टल बोन गायब है यह सुनके रैबिट गर्ल कहती है कि स्ट्रांगेस्ट बोन गायब भी है तो क्या हुआ यह रूम पूरा इम्मोर्टल रा से भरा हुआ है तो पक्का यह इम्मोर्टल बॉडी ही है जिससे हमें काफी फायदा हो सकता है तभी सेकंड बॉडी एलेक से बोलती है कि जब तुमने वो फॉर्मेशन तोड़ी थी तो इ मोर्टल औरा बाहर भी गया था तो हो सकता है उसने किसी कल्टटर का ध्यान खींच लिया हो जो यहां आता ही होगा यह सुनके एलेक्स बोलता है कि तब तो हमें तुरंत ही यह बॉडी लेकर निकलना होगा पर तभी बोलने वाला पत्थर एलेक्स को रोकते हुए कहता है कि मुझे महसूस हो रहा है कि इस बॉडी के आसपास एक खतरनाक फॉर्मेशन बनी है अब बोलने वाला पत्थर उन सबको भी फॉर्मेशन दिखाता है इस पे एलेक्स कहता है कि लगता है कि सीनियर ने मरने से पहले अपने आसपास यह फॉर्मेशन बनाई होगी तभी वहां एक बंदा आ जाता है जिसका नाम यूज था जो हंसते हुए कह रहा था कि अगर यहां इम्मोर्टल बॉडी है तो जरूर यहां ट्रेजर्स भी होंगे अब यूज उन सब से कहता है कि अगर तुम सब यहां से चले जाओ तो मैं तुम्हें नहीं मारूंगा इस पे एलेक्स बोलता है कि तो तुम हमारी बॉडी हत्याना चाहते हो यह सुनके यूज बोलता है कि मैं हेवनली किंगडम का सेकंड हंटर हूं तो मैं इतनी ताकत का फायदा ना उठाऊं तो इस ताकत का फायदा क्या है यह सुनके एलेक्स उससे कहता है कि अगर तुम सेकंड हंटर हो तो फर्स्ट हंटर कौन है इस पे यूज बोलता है कि वो मेरा भाई है तभी वहां एक वाइट टाइगर आ जाता है जिसे देखकर एलेक्स बोलता है कि यह तो गोल्डन लाइंस वाला वाइट टाइगर है लगता है आज यहां पार्टी होकर रहेगी तभी यूज एलेक से बोलता है कि इस वाइट टाइगर का मास्टर एसेंट होली सन है जो जल्द ही इम्मोर्टल रा क्रिएट कर लेगा इसलिए तुम सबकी भलाई इसी में होगी कि तुम सब हमसे पंगा ना लो और यहां से भाग जाओ यह सुनके एलेक्स बोलता है कि मुझे यह वाइट टाइगर तो बस एक पेठी लग रहा है यह सुनके वाइट टाइगर को गुस्सा आ जाता है तो रैबिट गर्ल भी गुस्से में वाइट टाइगर से कहती है कि तो चलो फिर फाइट करते हैं क्योंकि तुम्हें शायद पता नहीं होगा कि जब एक रैबिट काटती है तो कितना दर्द होता है इस पर वह मोटा लड़का कहता है कि हां यह सही कह रही है इसने मुझे काटा है अब कटवाने की बारी तुम्हारी है पर तभी एलेक्स उस वाइट टाइगर और यूज से कहता है कि भले ही मैं ये इम्मोर्टल बॉडी सक्सेसफुली यहां से लेकर भाग जाऊं लेकिन तब भी हेवनली किंगडम और गॉड्स टेंपल के लोग मुझे ढूंढेंगे इसलिए मैं स्मार्टली सोचते हुए यहां से जाने का डिसाइड करता हूं अब एलेक्स अपने दोस्तों के साथ बाहर जाने लगता है जिसे जता देख यूजी कहता है कि लगता है तुम बहुत स्मार्ट हो और आज मेरे हाथों से मरने से बच गए हो इस तरफ मोटा लड़का एलेक्स से कहता है कि क्या तुम मेरे मास्टर की तरह पागल हो गए हो पर तभी एलेक्स उसे चुप कराते हुए अपनी स्पेशल आई की मदद से फॉर्मेशन की दूसरी तरफ देखने लगता है तभी सेकंड बॉडी एलिक से कहती है कि तुमने उन्हें इम्मोर्टल बॉडी क्यों सौप दी साथ ही रैबिट गर्ल भी एलिक से पूछती है कि क्या तुमने ऐसा वाइट टाइगर के डर की वजह से करा है पर एलेक्स उन दोनों के सवालों का जवाब नहीं देता और उन्हें भी चुप करा देता है इधर वो वाइट टाइगर यूजी से कहता है कि उन सब लोगों ने हमें यह इम्मोर्टल बॉडी इतनी आसानी से कैसे दे दी मुझे तो कुछ गड़बड़ लग रही है इस पे यूज कहता है कि हम और भी केयरफुल रहेंगे अब यह बोल के वो दोनों इम्मोर्टल बॉडी पर बनी फॉर्मेशन पर अटैक करने के लिए तैयार होने लगते हैं थोड़ी देर बाद एलेक्स बाकी सबसे कहता है कि वापस चलने का समय हो गया है यह सुनके वह सब हैरान हो जाते हैं तो एलेक्स उनसे कहता है कि यह सब मैंने इसलिए किया था ताकि फॉर्मेशन को तोड़ते वक्त वो लोग अपने अपने आप मर जाए जिसके कारण हमें उन्हें मारना भी नहीं पड़ेगा और फॉर्मेशन भी टूट जाएगी अब वो सब वापस अंदर चले जाते हैं जहां वो देखते हैं कि यूज और वो वाइट टाइगर बहुत ही जख्मी हालत में एक कोने में पड़े हैं तो एलेक्स उन्हें देखकर कहता है कि मुझे नहीं पता था कि हेवनली किंगडम का सेकंड हंटर और वाइट टाइगर गॉड लेवल फॉर्मेशन से भी बच जाएंगे लगता है तुम दोनों सच में पावरफुल हो पर अगर तुम्हें पहले ही पता होता कि मैं हुआंग हूं तो शायद तुम पहले ही डर के यहां से भाग जाते तभी वो वाइट टाइगर एलेक्स से कहता है कि मुझे यूजी का तो नहीं पता पर मैं तो तुम्हारे हाथों नहीं मरने वाला इस परे एलेक्स कहता है कि तब तो मैं तुम्हें पहले मारूंगा अब यह बोल के एलेक्स अपनी स्वर्ड बाहर निकाल लेता है और उन लोगों की तरफ बढ़ने लगता है लेकिन तभी यूज हंसते हुए कहता है कि तुम्हें क्या लगा कि हमें पता नहीं होगा कि तुम फ्री में हमें यह इम्मोर्टल बॉडी क्यों दे रहे हो असल में यूजी और वाइट टाइगर एलेक्स के प्लान के बारे में समझ गए थे इसलिए उन्होंने उस गॉड लेवल फॉर्मेशन पर अटैक नहीं किया था और दोनों जख्मी होने का भी बस नाटक कर रहे थे उसी वक्त यूज एलेक्स पर पीछे से अटैक करता है पर एलेक्स उससे बच जाता है तभी वाइट टाइगर तेजी से एलेक्स की तरफ बढ़ने लगता है जिसे देखकर सेकंड बॉडी एलेक्स को सावधान करती है तो एलेक्स अपनी सर्ड से वाइट टाइगर के अटैक को रोक लेता है उसी वक्त यूजी पीछे से एलेक्स पर अटैक करता है पर वो उससे बच जाता है जिसके बाद वो उनसे कहता है कि तुम्हें क्या लग रहा है कि तुम ही लोग बहुत चालाक हो उसी वक्त यूज और और वाइट टाइगर दोनों एक साथ अपना अटैक कंबाइन करके एलेक्स पर अटैक करते हैं लेकिन एलेक्स बड़ी आसानी से उन दोनों के अटैक को रोक लेता है और उन्हें पीछे फेंक देता है साथ ही तभी एलेक्स यूज के ही स्पेयर को उसके सीने में घुसा देता है यह देखकर वाइट टाइगर बोलता है कि तुम्हें हमारे प्लान के बारे में कैसे पता चला इस पे एलेक्स कहता है कि तुम्हारी एक्टिंग बहुत ही घटिया थी ऊपर से मेरे पास हेवनली आइज है जिसके कारण कुछ भी मुझसे नहीं छुप सकता यह सुनके यूज वाइट टाइगर से कहता है कि अब हमें यह जिंदा नहीं छोड़ेगा इसलिए हमें फाइट करनी होगी तो यह सुनते ही वाइट टाइगर एलेक्स की तरफ बढ़ता है तो एलेक्स उसपे अपनी तलवार से अटैक करता है पर व बस एक इल्यूजन था और असली वाइट टाइगर गॉड लेवल फॉर्मेशन एक्टिवेट कर देता है क्योंकि उसे पता था कि वो तो वहां मरने वाला है इसलिए वो उनको लेकर मरना चाहता था अब गॉड लेवल फॉर्मेशन से एक स्कल बाहर आता है और एनर्जी इकट्ठा करने लगता है यह देखकर एलेक्स अपने साथियों को वापस भागने को कहता है इधर वाइट टाइगर कुछ बोलने लगता है लेकिन तभी वो स्कल अपने ग्रीन औरा से वाइट टाइगर को मार देता है जिसके बाद वह एलेक्स और उसके साथियों के पीछे पड़ जाता है तो एलेक्स उन सबको शील में बंद करके भागने लगता है इधर यूज यह सब देखकर हंस रहा था पर तभी वह ग्रीन रा उसे भी मार देता है इधर वो ग्रीन रा एलेक्स की शील्ड पर भी भारी पड़ रहा था जिसके कारण उसके मुंह से खून निकलने लगता है और वह बोलने वाले पत्थर से कहता है कि जल्दी से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढो क्योंकि मैं और देर तक यह शील बना के नहीं रख सकता यह सुन के बोलने वाला पत्थर कहता है कि तुम्हें क्या लगता है यह सब इतना आसान है यहां इतने सारे ट्रैप्स इल्यूजंस और किलिंग फॉर्मेशन है और सब के सब गॉड लेवल कल्ट वेटर ने बनाए हैं तो मैं यह सब इतनी जल्दी कैसे कर सकता हूं अब यह बोल के वो बोलने वाला पत्थर तेज तेज चिल्लाने लगता है कि अब हम मारे जाएंगे तभी वो ग्रीन रा एलेक्स की शीट भी तोड़ देता है लेकिन तभी एलेक्स की बॉडी के अंदर से गॉड लू की पावर बाहर आती है जो उस कल को सील कर देती है जिसके कारण उनमें से किसी को कुछ नहीं होता जिसके बाद मोटा लड़का कहता है कि लगता है कि इस इम्मोर्टल बॉडी का स्कल बुरी ताकतों की वजह से श्रापित हो गया था और हमें मारने की कोशिश कर रहा था लेकिन तभी सेकंड बॉडी बोलती है कि ऐसा नहीं है मुझे अभी-अभी एक कहानी याद आई जो मैंने पढ़ी थी कि एंसेट एरिया में विलो ट्री ने एक बीस्ट को हराया था लेकिन वो बीस्ट बहुत ज्यादा ताकतवर था जिसकी वजह से वो मरा तो नहीं था लेकिन विलो ट्री ने उसे एक जार के अंदर सील कर दिया था और उसी सील हुए जार की यह इम्मोर्टल बॉडी रक्षा कर रही थी लेकिन उस वाइट टाइगर ने उस जार को तोड़ दिया जिसके कारण उस बीस्ट का स्कल हमारे पीछे पड़ गया था यह सुनके मोटा लड़का कहता है कि लगता है विलो ट्री को पता था कि यह बीस्ट फिर से जिंदा हो सकता है इसलिए इन्होंने पहले ही उसे सील कर दिया लेकिन वो विलो ट्री की पावर एलेक्स के अंदर कैसे आई जबकि विलो ट्री तो एंसेट एरा जितना पुराना है यह सुनके एलेक्स कहता है कि मेरी विलेज की विलो ट्री ने अपनी पावर से मुझे जिंदा करा था और उन्हीं की पावर मेरे अंदर रह गई थी लगता है इसी वजह से मुझे यह महसूस हो रहा था कि इस जगह का मुझसे कुछ रिलेशन है उसी वक्त बोलने वाला पत्थर कहता है कि अगर विलो ट्री यानी गॉड लू की पावर ना होती तो हम मारे जाते यह सुनकर एलेक्स गॉड लू को थैंक यू बोलते हुए कहता है कि आपने मुझे फिर से बचा लिया पर मुझे समझ नहीं आ रहा कि आपकी असली आइडेंटिटी क्या है इसके बाद एलेक्स अपने साथियों से कहता है कि हमें जल्दी से ये इम्मोर्टल बॉडी लेकर यहां से निकलना होगा अब एलेक्स उस इम्मोर्टल बॉडी को अपने पास रख लेता है तभी सेकंड बॉडी बोलती है कि मरने से पहले यह वाइट टाइगर कुछ बोल रहा था लगता है वो अपने मास्टर को कोई सीक्रेट मैसेज भेज रहा था यह सुनके एलेक्स कहता है कि उसे जो भेजना था उसने भेज दिया और अगर उसके सेक के लोग हमारे सामने आए तो हम उनसे निपट लेंगे इस पे सेकंड बॉडी कहती है कि हमें संभल कर रहना होगा हेवनली किंगडम के पास सिर्फ फर्स्ट हंटर नहीं बल्कि उनके पास ऐसे भी लोग हैं जो कब आकर लोगों को मार देते हैं कि किसी को पता भी नहीं चलता जिसके कारण 10 क्राउन प्रिंस भी उनसे पंगा लेने से डरता था ऊपर से जिस टेंपल में उस वाइट टाइगर का मास्टर रहता है वो इम्मोर्टल पैलेस की तरह फेमस है इसलिए उनके पास कई सीक्रेट टेक्निक भी होंगी यह सुनके एलेक्स कहता है कि मुझे नहीं लगता कि वो लोग हमें मारने आएंगे अब वो सब लोग बरियल सिटी में आ जाते हैं जहां उन्हें वो मोटा लड़का लाया था तो रैबिट गर्ल उससे पूछती है कि तुम हमें यहां क्यों लाए हो जिस पर वो बोलता है कि मैंने सुना है कि 10 क्राउन प्रिंस को यहां से एक एश जे बुक मिली थी जिसकी मदद से उसने इम्मोर्टल पाथ ट्री ढूंढा था तो हो सकता है कि हमें भी वो बुक मिल जाए और हम भी वो ट्री ढूंढ ले उसी वक्त सेकंड बॉडी देखती है कि उनके आसपास बहुत सारे लोग हैं जो उन परे नजर रखे हुए हैं इसलिए सेकंड बॉडी उन सबको सावधान रहने को कहती है इस परे एलेक्स कहता है कि जो तुमने नोटिस किया वो मैं भी नोटिस कर चुका हूं तभी आसमान से सीधा एलेक्स की तरफ एक स्वर्ड आती है जिसे एलेक्स सही समय पर अपनी स्वर्ड से रोक लेता है लेकिन तभी और भी बहुत सारी स्वर्ड उसकी तरफ आने लगती है जिनसे बच के एलेक्स इधर-उधर भाग रहा था तभी वह सभी स्वर्ड मिलकर ब्लड ड्रॉप स्वर्ड बन जाती है पर एलेक्स उससे बच के उसे तोड़ देता है तो यह सब देखकर बोलने वाला पत्थर एलेक्स से कहता है कि यह तो ब्लड ड्रॉप स्वर्ड थी जिसे हेवनली किंगडम का सिर्फ फर्स्ट हंटर बना सकता है लेकिन इस स्वर्ड का तो अटैक करने से पहले पता ही नहीं चलता तो तुम्हें इसके बारे में कैसे पता चल गया यह सुनके एलेक्स कहता है कि इम्मोर्टल एक्टिवेट करने के बाद से मेरी सेंसेस काफी शाप हो गई है और अब कोई भी खतरा होता है तो मुझे पहले ही पता चल जाता है उसी वक्त आसमान से एक पोर्टल ओपन होता है जिसमें से एक बंदा बाहर आके एलेक से कहता है कि हुआंग तुम्हारी ताकत देखकर मुझे सच में तुम्हारी तारीफ करनी होगी और इसी के साथ यह एपिसोड यही खत्म होता है