Amit Shah takes strict action in Kolkata doctor murder case, TMC in turmoil

[संगीत] कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और आरजी करर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष अब सीबीआई के रडार पर आ गए हैं वजह यह कि इन दोनों ने मिलकर ट्रेनिंग डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले के सबूत मिटाए विनीत गोयल से राष्ट्रपति की तरफ से दिया गया पुलिस पदक भी वापस ले लिया जा सकता है आरजी करर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना के बाद देश भर में आक्रोष का माहौल है इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं वजह यह कि एक तो वह सीएम है और दूसरे राज्य का गृह और स्वास्थ्य विभाग उनके पास ही है और डॉक्टर मर्डर मामले में यह दोनों ही विभाग संदिग्ध हैं बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कोलकाता के आरजी करर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर बड़ा आरोप लगाया सुकांत मजूमदार ने कहा कि कोलकाता रेप मर्डर केस के अगले ही दिन संदीप घोष ने सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश की थी इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक आदेश को भी पोस्ट किया गया बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रिंसिपल ने रेप कांड के अगले ही दिन सेमिनार हॉल के पास रिनोवेशन का आदेश दिया यहीं महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार हुआ और बाद में उसकी हत्या भी कर दी गई आरोप लगाया गया कि पीड़िता की मौत के ठीक एक दिन बाद 10 अगस्त को आदेश जारी हुआ सुकांत मजूमदार ने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारियों के आरोपों के बावजूद पुलिस कमिश्नर लगातार इंकार करते रहे सुकांत मजूमदार ने एक पर जो लेटर शेयर किया वह पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की तरफ से पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को लिखा हुआ बताया जा रहा है लेटर में कहा गया अस्पताल के विभिन्न विभागों में डॉक्टर के कमरे और अलग-अलग से अटैच टॉयलेट्स की कमी है रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांग के मुताबिक तुरंत आवश्यक कार्रवाई करें सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी पर भी लेटर को शेयर करते हुए निशाना साधा एक्स पर सुकांत मजूमदार ने लिखा यह पत्र पुष्टि करता है कि साक्ष्य नष्ट करने के लिए पीड़िता की मौत के अगले ही दिन सेमिनार हॉल को ध्वस्त किया गया था स्वास्थ्य मंत्री और विफल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बिना ऐसा नहीं हो सकता मतलब कि संदीप घोष ने सेमिनार हॉल की दीवारों को तोड़वा दिया और पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के पिता पर डेड बॉडी देने के साथ ही रिश्वत लेने और कोरे कागज पर दस्तखत करने के लिए दबाव बनाया मतलब कि मामले में दोनों की भागीदारी साफ है यही वजह है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया कि वह वर्तमान में कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत को दिए गए राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक को वापस ले ले इससे पहले कोलकाता में जूनियर डॉक्टर्स के एक प्रतिनिधि मंडल ने शहर के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को हाथ से बनाई गई कृत्रिम रीड भेंट की थी और इस मामले में कथित चूक के लिए उनके इस्तीफे की मांग की यह कार्रवाई पुलिस को अपनी रीढ़ मजबूत करने के लिए कहने का एक तरीका था ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज ऑफ इंडिया [संगीत]

Share your thoughts