Setback For Bangladesh Textile Sector #shorts #youtubeshorts

दोस्तों बांग्लादेश जो अभी तक तख्ता पलट की वजह से जूझ रहा है और अजीब बात तो यह है कि वहां की जनता को अभी तक यह समझ ही नहीं आ रहा कि इस पूरे विवाद में बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था की तो मानो कमर ही टूट चुकी है जहां बांग्लादेश टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काफी बेहतर काम कर रहा था और दुनिया के बड़े-बड़े कपड़ों के ब्रांड्स भी बांग्लादेश में ही कपड़ा मैन्युफैक्चर करते थे वही टेक्सटाइल इंडस्ट्री आज बांग्लादेश को छोड़कर भारत में आना चाहती है अब हाल फिलहाल तो रेमंड ब्रांड ने यह साफ ही कर दिया है कि रेमंड अपना पूरा सेटअप बांग्लादेश से भारत के नोएडा में शिफ्ट करना चाहता है वहीं कई बड़े-बड़े दूसरे ब्रांड्स जैसे जारा पेको और किक भी भारत के तमिलनाडु उत्तर प्रदेश और पंजाब में अपनी फैक्ट्रीज को लगाना चाहते हैं अभी तक बांग्लादेश का टेक्सटाइल सेक्टर भारत से ढाई गुना बड़ा था और बांग्लादेश की इकोनॉमी में एक रीड की हड्डी जैसा काम करता था लेकिन बांग्लादेश में तो फिलहाल अपनी इकोनॉमी को बचाने से ज्यादा कुर्सी की भूख मची है अब इस पूरी खींचातानी में भारत के टेक्सटाइल सेक्टर को तो बेहद ही फायदा पहुंचने वाला है

Share your thoughts