तो रूस और यूक्रेन का युद्ध अवैसी मुकाम पर पहुंच गया है जहां पर दोनों देश पीछे नहीं हटना चाहते रूस ने यूक्रेन के चार शहरों पर कब्जा कर रखा है तो यूक्रेन की सेना भी कुर्स के एक बड़े हिस्से पर काबिज हो चुकी है लेकिन अब पुतिन ने तय कर लिया है कि वह किसी भी कीमत पर कुर्स से यूक्रेन की सेना को खदेड़ पुतिन ने इसके लिए चक्रव्यू भी तैयार करना शुरू कर दिया है अब सवाल यही उठ रहा है कि क्या कुर्स में भीषण जंग होने वाली है कुर्स में यूक्रेन ने जमीन कब जाई पुतिन ने पूरी ब्रिगेड लगाई मिसाइल ड्रोन से यूक्रेन का प्रहार पुतिन के 600 सोल्जर रोकेंगे बार यूक्रेन के लेपर टैंक दनना हुए कुर्स में आगे की ओर बढ़ रहे हैं टैंकों की गर्जना से यूक्रेन की धरती कांप रही है तो रूस के राष्ट्रपति पुतिन की परेशानी लगातार बढ़ रही है लेकिन अब पुतिन ने कुर्स में यूक्रेन की सेना को रोकने के लिए बड़ी लकीर खींच दी है रूस ने यूक्रेन के सैनिकों को रोकने के लिए 60000 सैनिकों को कुर्स में भेजा है यह दावा यूक्रेन की ओर से किया गया है [संगीत] करीब ढाई साल पहले जब रूस ने यूक्रेन पर अटैक किया था तो उसने सोचा भी नहीं था एक दिन ऐसा आएगा कि वह अपनी धरती पर इतना लाचार हो जाएगा कि उसे छुड़ाने के लिए 60000 सैनिकों को एक ही मोर्चे पर लगाना पड़ेगा क्योंकि करीब एक महीने पहले यानी अगस्त के महीने में यूक्रेन की सेना रूस के कुर्क सीमा में दाखिल हुई थी आज हालात यह है कि यूक्रेन की सेना ने कुर्स के 100 से ज्यादा गांव पर कब्जा कर लिया है तो वहीं करीब 1300 वर्ग किलोमीटर इलाके पर उसका आधिपत्य हो चुका है इसको छुड़ाना रूस के लिए चुनौती बन गया है यूक्रेन के सैनिकों के पांव उखाड़ने के लिए रूस भी लगातार हमले कर रहा है कुर्स में तो रूस अपनी जमीन से यूक्रेन को खदेड़ना चाहता है वहीं दूसरी तरफ वह यूक्रेन के शहरों को भी टारगेट कर रहा है जिससे यूक्रेन की सेना बैकफुट पर आ जाए पुतिन की सेना ने पोल्टावा शहर पर मिसाइल से हमला किया रूस के अटैक में 55 लोगों की मौत हो गई साथ ही 358 लोग घायल हो गए रूस के हमले में कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है बताया जा रहा है कि इससे पहले रूस ने पोल्टावा शहर पर दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी रूस ने अटैक यूक्रेन के सैन कम्युनिकेशन सिस्टम पर किया था जिससे पूरा सिस्टम ठप हो गया है लेकिन रूस की चुनौती कम नहीं हुई है क्योंकि कुर्स पर अगर इसी तरह से यूक्रेन का कब्जा बरकरार रहा तो पुतिन की परेशानियां बढ़ती ही जाएंगी कुर्स पर कब्जे से यूक्रेन सेना के हौसले बुलंद है उसने अपने एक्शन का दायरा बढ़ाना भी शुरू कर दिया है कु उस के अलावा यूक्रेन सेना इसके आसपास के इलाकों पर भी हमला कर रही है बल ल विल यूक्रेन के 300 सैनिक इस समय कुर्स के मोर्चे पर हैं और लगातार आगे बढ़ रहे हैं यूक्रेन ने दक्षिण पश्चिम बेलगोरोड़ पर हमला किया है बेल गोरो के नेख तीव का और सेव किनो इलाके पर यूक्रेन ने कब्जा कर लिया है बेलगो का 10 मील का इलाका यूक्रेन के कब्जे में आ चुका है द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यह पहली बार है जब किसी विदेशी सेना ने रूसी धरती पर घुसकर उसकी जमीन कपजाई यूक्रेन की इस कार्रवाई से रूस की दुनिया भर में किरकिरी हो रही है जिससे रूस का पारा चढ़ा हुआ है सवाल यही है कि अगर यूक्रेन के सैनिक इसी तरह से आगे बढ़ते रहे तो क्या बहुत जल्द मास्को का भी नंबर आ जाएगा टी न्यूज़ नेशन न्यूज़ नेशन अब