'TMC का मतलब तानाशाही मानसिकता एंड कल्चर'- Shehzad Poonawalla | ABP Shorts

आज साबित हो चुका है कि टीएमसी का मतलब तृणमूल कांग्रेस नहीं बल्कि तानाशाही मानसिकता एंड कल्चर बन चुका है ममता बैनर्जी की सरकार की प्राथमिकता बेटी को न्याय दिलाओ नहीं बल्कि सबूत मिटाओ सत्य की आवाज दबाव और बलात्कारी बचाव रही है और इसी दिशा में एक और कदम ममता बैनर्जी ने उठा लिया है ममता बैनर्जी अपराधियों को बलात्कारियों को संदीप घोष जैसे लोगों को जेल में नहीं पहुंचाना चाहती है बल्कि वह चाहती है कि अगर कोई पत्रकार किसी ऑन गोइंग रेप के मामले में कोर्ट प्रोसीडिंग को रिपोर्ट करता है उस पर पत्रकारिता के आधार पे उस पर कोई भी बात रखता है या सत्य की लड़ाई लड़ने के लिए या बेटी को न्याय दिलाने के लिए कोई बात करता है तो उसको तीन से 5 साल की सजा होनी चाहिए और यही तानाशाही रवैया ममता बैनर्जी ने लगा

Share your thoughts