Microsoft Gaya - Server Down Worldwide | Windows Down

Published: Jul 18, 2024 Duration: 00:01:33 Category: Science & Technology

Trending searches: microsoft 365 down
किसने सोचा था दोस्तों यह दिन देखना पड़ेगा मतलब माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन हो गया है भाई ब्लू स्क्रीन नजर आ रही पूरी दुनिया में एयरपोर्ट पर जो लोग प्रिंट करके देते हैं ना बोर्डिंग पास व लिख के दे रहे पेन से आईटी एंप्लॉई के मजे आ गए वो यह बोल रहे कि भाई अब काम नहीं करना पड़ेगा और पता है यह जो सर्वर डाउन हुआ है माइक्रोसॉफ्ट का चलाते हैं जो नेट से कनेक्टेड नहीं है जो ऑनलाइन सर्विसेस या जो क्लाउड बेस्ड सर्विस नहीं है इन लोगों की उन लोगों का तो चल रहा है लेकिन जो क्लाउड बेस्ड है मतलब जो जेनुइन तरीके से विंडोज इस्तेमाल करते हैं और उनकी सर्विसेस इस्तेमाल करते हैं वो डाउन है दो-तीन दिन लगेंगे तो मतलब अगर आईटी से रिलेटेड आप काम करते हो बेटा तीन दिन की छुट्टी है आपकी ऐसा भी हो सकता है मतलब यह दिन देखने रह गए थे कि माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन हो जाएगा अभी मैंने अपने कंप्यूटर वगैरह चेक किए तो मैं तोसे कोई ऑनलाइन सर्विस यूज नहीं कर रहा हूं तो मेरा तो डाउन नहीं है मैं तो नेट से डिस्कनेक्ट करके र हूं बाकी जो लोग कनेक्टेड चीजें हैं जो मेरे लैपटॉप वगैरह में वोह सब नहीं चल रही है तो यह बहुत बड़ी खबर है जिससे बहुत अफरा तफरी मच रही है एयरपोर्ट में अफरा तफरी मच रही है या किसी भी ऑफिस में किसी भी आईटी के कंपनी में कहां पर भी अगर माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर से कोई काम हो रहा है कोई सर्वर कुछ भी हो रहा है सब ठप पड़ा है और मिलेगी तो मैं दे दूंगा सबसे पहले ओके बाय

Share your thoughts